तुला
तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है और शुक्र ग्रहों में सबसे चमकीला और प्रेम का प्रतीक माना जाता है, इसलिए तुला राशि में पैदा हुए लोग बहुत ही प्रेमिले व गुणवत्ता से भरे रहते हैं। इस राशि के लोगों के लिए गुणवत्ता बहुत महत्वपूर्ण होती है। इनकी एक खासियत समान्य होती है की वे हमेशा कला, संगीत और खूबसूरत जगहों से घिरे होते हैं। इनका स्वभाव मिलनसार होता है, इसलिए ये टीम में काम करने से नहीं कतराते हैं। इस राशि के जातक संतुलन और समरुपता से प्रसन्न व मोहित रहते हैं। तुला राशि के जातक जीवन में स्थिति को देख कर निर्णय लेते हैं और यही खूबी उन्हें वर्ष 2022 में बहुत फायदा दिलाएगी। आपके बिजनेस में आपकी सूझबूझ आप की सबसे बड़ी साथी होगी। इस सबके बीच आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि कुछ विरोधी आपका गुप्त तरीकों से नुकसान करना चाहेंगे। उनसे बचने की कोशिश करें और सरकारी क्षेत्र के विरुद्ध जाकर किसी से किसी भी तरह का कोई गलत समझौता ना करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वैसे वर्ष 2022 तुला राशि के जातकों के लिए मिले-जुले नतीजे लेकर आएगा किंतु विदेश में बसने की चाह रखनेवालों के लिए यह वर्ष अति उत्तम साबित होगा।
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार तुला राशि के जातकों को बाहर जाने के काफी मौके मिलेंगे और यदि आप बाहर जाकर बसना चाहते हैं तो उसके लिए यह साल अति उत्तम रहेगा। अतः इस वर्ष आप अपने प्रयासों को गति दें ताकि जल्द से जल्द आपको उसका लाभ मिल सके। तुला राशिफल के अनुसार आपके स्थान परिवर्तन के प्रबल योग इस वर्ष बन रहे हैं इसलिए वर्ष 2022 में आपको काम के सिलसिले में परिवार से दूर जाना पड़ेगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो नौकरी में भी आपको स्थान परिवर्तन करने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस वर्ष आपको संतान होने के प्रबल योग बनेंगे, इसलिए तुला राशि के निःसंतान दंपत्तियों के लिए यह साल काफी खुशनुमा रहेगा।
फिज़ूलखर्च से बढ़ेगा आर्थिक बोझ:
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार तुला राशि के ग्रहों की स्थिति इस बात की ओर इशारा कर रही है कि आपको इस साल अपनी आर्थिक स्थिति का थोड़ा ध्यान रखना होगा। वर्ष 2022 में बेवजह के खर्चों के कारण आपका तनाव भी बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति पर भी एकदम से बोझ बढ़ सकता है। इसलिए आप पहले से तैयारी करके रखेंगे तो कोई बड़ी दिक्कत नहीं आएगी। तुला राशि के जातकों को अपने परिवार में तनाव बढ़ने के स्थिति में बीच-बचाव करना जरूरी होगा क्योंकि आपके राशिचक्र में ग्रहों की स्थिति बताती है कि आपको पारिवारिक जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है। तुला राशि वाले लोगों के लिए वर्ष 2022 यात्रा करने के लिए ठीक-ठाक रहेगा। आपके लिए वर्ष की शुरुआत में और वर्ष के मध्य में अर्थात मई से जुलाई के बीच यात्रा करना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इस तरह आपका बिजनेस भी आगे बढ़ सकता है। तुला राशिफल 2022 के अनुसार आप अपनी माता का खास ख्याल रखें क्योंकि इस साल उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। आपको अपने ससुराल पक्ष से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा और वे लोग आपको जीवन के कई मामलों में काफी बेहतर सलाह और सहयोग देंगे, जो आपके बहुत काम आएगी। तुला राशिफल 2022 के अनुसार आपके दोस्तों और रिश्तेदारों से संबंध मधुर बनेंगे और आपके दोस्त आपके काम में भी आपकी मदद करेंगे। उनकी बदौलत आपके जीवन की कई कठिनाईयां कम हो जाएंगी और आपका रिश्ता भी परिपक्व होगा।
प्रेम सम्बंध:
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार सितारों की चाल कहती है कि, वर्ष 2022 की शुरुआत में आपको प्यार के मामले में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन घबराएँ नहीं क्योंकि जो भी होगा आपके अनुरूप ही होगा। वैसे वार्टनर से बातचीत के दौरान आपको बेहद सावधान रहना होगा। कहीं ऐसा ना हो कि पार्टनर को आपकी बातों का बुरा लग जाए और वे नाराज़ हो जाएँ। साथी के साथ सलीके से पेश आएँ और बातचीत के साथ ही विवादों का हल निकालें। राशिफल 2022 के मुताबिक़ परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस साल आपको वही मिलेगा जिसे आप सच्चे दिल से चाहते हैं।मार्च महीने के बाद साथी के साथ आप कुछ यादगार लम्हें गुज़ारेंगे। रोमाण्टिक जगहों पर आप दोनों का कई दफ़ा मिलना होगा। इससे रिश्तों में मिठास आएगी। पार्टनर के लिए आप कोई महंगा गिफ़्ट भी ख़रीद सकते हैं। उनके साथ सैर-सपाटे पर जाने की भी योजना बन रही है। साल के अंत तक आप दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे के बिना एक पल भी रहना पसंद नहीं करेंगे। शादीशुदा जातकों के लिए यह साल सुखःद रहने वाला है। वैवाहिक लोगों को संतान सुख की प्राप्ति होगी। वहीं जो लोग अभी तक कुँवारे हैं और शादी करना चाहते हैं तो उनके भी हाथ पीले होंगे। साथ ही मनचाहे जगह पर शादी होगी। अगर आप किसी के प्रति आकर्षित हैं या किसी को चाहते हैं तो इस समय प्रपोज़ कर सकते हैं। समय इसके लिए बेहद ही अनुकूल है।
पारिवारिक जीवन:
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार वर्ष 2022 में आपका गृहस्थ जीवन मिला-जुला रहने वाला है। साल की शुरुआत में आप जोश और उत्साह से भरे रहेंगे। साथ ही इस दौरान सकारात्मक ऊर्ज़ा से आप लबरेज़ रहेंगे, हालाँकि चीज़ें आपका मनमाफिक नहीं होंगी। दूसरे शब्दों में कहें तो आप जैसा चाहेंगे वैसा नहीं होगा। इस कारण कुछ समय के लिए आप चिड़चिड़े भी हो सकते हैं। इस कारण जीवनसाथी के साथ संबंधों में खटास भी आने की संभावना है। अतः आपके लिए ज़रूरी है कि अपने क्रोध पर काबू रखें और बोलने से पहले शब्दों को तौल कर बोलें। अगर आप ग्रहों की दशा में विश्वास करते हैं तो किसी से भी सोच-समझकर ही बोलें। ऐसी कोई बात ना बोल दें जिससे सामने वाले व्यक्ति को ठेस पहुँच जाए। आपकी बातों का आपके संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप वैवाहिक और गृहस्थ जीवन का वाक़ई आनंद लेना चाहते हैं तो कहासुनी से बचें और परिवार के सदस्यों के साथ मिलजुल कर रहें। वर्ष 2022 आपके व्यस्त दिनचर्या से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। परिवार के साथ समय बिताने में आप असफल रहेंगे और आपके पार्टनर के नाख़ुश रहने का एक कारण यह भी हो सकता है। परिवार पर ध्यान देना इस समय बेहद ज़रूरी होगा। बच्चों और साथी के साथ समय वक़्त व्यतित करने की कोशिश करें। परिवार के साथ विदेश यात्रा का योग बन रहा है। पढ़ाई में बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और उनकी सेहत भी ठीक रहेगी, हालाँकि माता जी की सेहत पर ध्यान देना होगा। घर पर किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। साल 2022 का सदुपयोग करने के लिए प्रोफ़ेशनल और निजी जीवन में तालमेल बिठाने की ज़रूरत है।
स्वास्थ्य:
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार वर्ष 2022 में तुला राशि के जातकों की सेहत की बात करें तो आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। सेहत के प्रति लापरवाही आपके लिए घातक हो सकती है। खानपान की आदतों पर विशेष ध्यान देना होगा। तेल-मसाला और मिर्च युक्त खाने की वस्तुओं के सेवन से परहेज करें, नहीं तो पेट संबंधी परेशानी हो सकती है। नियमित रूप से व्यायाम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। काम से आराम के लिए समय निकालना भी एक समझदारी भरा फ़ैसला होगा, क्योंकि काम की अधिकता के कारण आपको थकान हो सकती है। इस समय आपको क्रोध का भी त्याग करना होगा।
इस समय आपकी कुण्डली में ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आपको चोट लगने की संभावना है, इसलिए मशीन के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतें। नेत्र रोग से आप कुछ समय के लिए परेशान हो सकते हैं। वहीं जिन जातकों को हृदय संबंधी विकार है उन्हें इस अवधि में बेहद ही सावधान रहने की ज़रूरत है। साथ ही बदलते मौसम का असर भी आपकी सेहत पर पड़ सकता है। मधुमेह, सिरदर्द और पीठ दर्द की शिक़ायत हो सकती है। नियमित रूप से योग और ध्यान करना आपके लिए फ़ायदेमंद होगा। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और एकाग्रता में वृद्धि होगी।
शिक्षा:
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार वर्ष 2022 में तुला राशि के जातकों की शिक्षा की बात करें तो यह चुनौतियों से भरा है। बेहतर परिणाम के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की दरकार होगी। साल की शुरुआत में आपका ध्यान लक्ष्य से भटक सकता है। साथ ही एकाग्रता की कमी का असर आपके प्रदर्शन पर भी पड़ेगा। ऐसे में आप हतोत्साहित भी हो सकते हैं, लेकिन आपको इससे बचना होगा और अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित करना होगा। ऐसे समय में आपको शांतचित् से काम लेना होगा और सर्व-शक्तिमान भगवान पर भरोसा रखना है। पढ़ाई में ध्यान और एकाग्रता बनाए रखने में गायत्री मंत्र के जप से आपको मदद मिलेगी। पढ़ाई-लिखाई में नियमित अभ्यास से ही सफलता मिलती है। अतः कोई चीज़ समझ में नहीं आ रही है तो उसे बार-बार समझने की कोशिश करें। विदेश में पढ़ाई करने का सपना इस साल पूरा हो सकता है। वहीं दूसरी ओर यदि आप प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जुलाई 2022 के बाद ही अप्लाई करें। सफल होने की पूरी संभावना है।
व्यवसाय, नौकरी:
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार इस वर्ष तुला राशि के जातकों का करियर एक नई ऊँचाई को छुएगा। ऐसे समय का लाभ उठाएँ और मौक़े को हाथ से ना जाने दें। पदोन्नती के रूप में आपकी मेहनत का फल मिलेगा। सैलरी में भी वृद्धि हो सकती है। सीनियर की तारीफ़ मिलेगी और वे काम में आपकी मदद भी करेंगे। बेहद ही कम समय में हुई आपकी प्रगति से आपके सहकर्मी आश्चर्यचकित हो सकते हैं। आपकी सफलता से आपके साथ काम करने वाले लोग ईर्ष्या भी कर सकते हैं, लेकिन आपका ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके काम पर होना चाहिए। अपनी वाणी पर ध्यान दें, क्योंकि विवाद होने की भारी संभावना है। इस विवाद की वजह से कार्य-स्थल का माहौल भी ख़राब हो सकता है।
यदि आप व्यवसाय करते हैं तो यह वर्ष आपको प्रत्याशित मुनाफ़ा देने वाला साबित होगा। आपके करियर में कई अहम बदलाव होंगे और पैसों की आवक अच्छी रहेगी। सच्ची लगन की बदौलत आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। इस साल आय के कई नए स्रोत सामने आएँगे। साथ ही विदेश की यात्रा भी सफल रहेगी. कला, अभिनय, डिज़ाइनिंग, फ़ैशन, आर्किटेक्ट (वास्तुकार), प्रिटिंग, मीडिया और कॉस्मेटिक से जुड़े कारोबार में बेहतर लाभ प्राप्त होगा। काम के सिलसिले में बहुत सारी यात्राएँ आपको करनी पड़ सकती है, हालाँकि इन यात्राओं से आपको फ़ायदा ही होगा। इस साल आपको बड़े निवेश या ज़मीन-ज़ायदाद के सौदे के दौरान सावधान रहने की ज़रूरत है। कारोबार के विस्तार के लिए समय अनुकूल है।
आर्थिक:
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री का कहना है कि इस वर्ष तुला राशि के जातकों के पास पैसों की कमी नहीं रहने वाली है। दूसरे शब्दों में कहें तो पैसों के कारण कोई काम नहीं रुकेगा। आर्थिक मामलों में आप कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे। इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी करेंगे। इस अवधि में आप पुराने क़र्ज़ से भी ऊबर जाएँगे। जनवरी से मार्च तक की अवधि में आपकी कमाई में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जाएगी। नए कारोबार में निवेश की आप योजना बना सकते हैं और यह निवेश आपके लिए सुखःद भी रहेगा। व्यवसाय के विस्तार के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ज़रूर लें। जो जातक विदेशी कारोबार से जुड़े हैं उन्हें भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा।ग्रहों की चाल बताती है कि वर्ष 2022 की मध्यावधि में आप भोग-विलासिता के लिए पैसे ख़र्च करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति इस अवधि में अच्छी रहेगी। छोटे कारोबार से संबंधित यात्रा से बड़े लाभ संभव हैं। वित्तीय मामले में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। अनावश्यक ख़र्चों से कुछ आर्थिक दिक्क़तें आ सकती हैं, इसलिए फ़ालतू के ख़र्चों पर ध्यान दें। इस समय की बचत आपको भविष्य में बहुत काम आने वाली है। शेयर मार्केट से बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह साल आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, तो बस अपने काम पर ध्यान दें और नव वर्ष को बेहतर बनाएँ।
संतान:
ज्योतिषाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री के अनुसार वर्ष की शुरुआत बच्चों के दृष्टिकोण के लिए अनुकूल रहने वाली है क्योंकि इस दौरान पंचम भाव पर बृहस्पति की शुभ दृष्टि है, जिससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई में ज्यादा बढ़ेगा। यदि आपके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो वे इस दौरान किसी जाने-माने और प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।
कुल मिलाकर आपकी संतान को इस साल सफलता हासिल होगी। यदि आपका बच्चा विवाह योग्य आयु का है, तो इस वर्ष उनकी शादी भी होने की संभावना है। साल का दूसरा भाग औसत रहेगा क्योंकि इस अवधि में आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं।
उपाय:
माता का आशीर्वाद अहम भूमिका निभाएँगे. माता को खीर का भोग लगाने लाभदायक रहेगा।
काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा। गले में अनंतमूल धारण करें।मंगलवार के दिन रक्तदान करें।मंगलवार के दिन बगीचे में या मंदिर परिसर में अनार का पौधा लगाएँ। प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ में बिना छुए जल अर्पित करें।काली चींटियों को रोजाना चीनी खिलानी चाहिए।कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
प्रत्येक शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ करें। सुगंधित इत्र का प्रयोग करें। माता लक्ष्मी की उपासना श्री विष्णु के संग करें। भगवान शिव का शुभ मुहूर्त में रूद्राभिषेक कराएं। अंधे गरीब व्यक्ति को शुक्रवार को अन्न तथा वस्त्र का दान करें। शुक्र, शनि तथा बुध के बीज मंत्र का जप करें।हीरा चाँदी की अँगूठी में अथवा संगतुरमुली अथवा अमेरिकन डायमण्ड अथवा सिंहपुच्छ की जड़ी शुक्रवार को मृगशिरा नक्षत्र में धारण करें।
ज्योतिष सेवा केन्द्र
ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री
09594318403/09820819501
email.panditatulshastri@gmail.com
www.Jyotishsevakendr.in.net