इंदौर (तेज समाचार डेस्क). इन दिनों सोशल मीडिया इस कदर एक्टिव है कि देश के किसी भी कोने में गरीबों पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत ही पूरे देश में वायरल कर देता है. सोशल मीडिया के कारण कई बार कई गरीबों को उनका हक मिल जाता है, तो कभी उनकी किस्मत ही चमक जाती है. घटना इंदौर शहर की है. इंदौर निगम के कुछ कर्मचारी कोरोना के चलते सामाजिक दूरी के नाम पर सड़क पर मनमानी कर रहे थे. इसी के चलते उन्होंने जब्ती की कार्रवाई की आड़ में एक मासूम का ठेला पलट दिया. निगम कर्मचारियों की यह अमानवीय हरकत किसी ने कैमरे में कैद कर वायरल कर दी और पूरा देश निगम कर्मचारियों के खिलाफ खड़ा हो गया.
– 100 रुपए मांग रहे थे कर्मचारी
दरअसल, इंदौर नगर निगम के कर्मचारी जब्ती के नाम पर कार्रवाई कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान पिपल्या हाना चौराहे पर एक मासूम अपना ठेला लगाकर अंडे बेच रहा था, लेकिन निगम कर्मियों के डर के चलते वह जाने लगा जिससे उसका अंडे का ठेला पलट गया और उसका नुकसान हो गया. यह बताया जा रहा हैं कि निगम कर्मी उससे 100 रुपए मांग रहे थे.
– वीडियों वायरल होने के बाद भड़का लोगों का गुस्सा
बच्चे के गुस्सा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद इंदौर के कई लोग और बीजेपी नेता निगम की कार्रवाई के विरुद्ध खड़े हो गए. जानकारी के अनुसार उस मासूम पारस रायकवार के माता – पिता नहीं है और वह अपने नाना के पास रहता है. अंडे बेचकर अपनी रोजी – रोटी चलता है. लेकिन निगम कर्मचारियों के बर्ताव और कार्रवाई से वह दुखी हुआ.
– सीएम तक पहुंचा मामला
इस घटना के बाद से ही लोगों में बेहद गुस्सा निगम के प्रति देखा गया. इससे बाद निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने अपर आयुक्त को मामले की जांच करने के आदेश दिए. लेकिन पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया समेत कई बीजेपी नेताओं ने निगम की जब्ती वाली कार्रवाई का विरोध किया और सीएम को पत्र तक लिख डाले.
– प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला घर
मासूम बच्चे के माता – पिता नहीं होने और अपने नाना के साथ सड़क पर रहने की जानकारी जब बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को मिली तो उन्होंने मदद के हाथ आगे बढ़ते हुए उस बच्चे को पीएम आवास योजना के तहत एक फ्लैट और स्कूल जाने के लिए साइकल की चाबी सौंप दी. इसके अलावा शहरवासियों ने उस मासूम जरूरत मंद बच्चे के सहयोग के हाथ आगे बाधाएं.