धुलिया (वाहीद काकर). एसटी बस बीच रास्ते में ही रुकवाने की जिद पर एक यात्री ने बस कंडक्टर का कान चबा लेने का का मामला शनिवार दोपहर को सामने आया. इस घटना के बाद बस चालक ने बस को सीधा धुलिया शहर पुलिस थाने में ला खड़ा कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दोनों को समझाया और मामला रफा-दफा कर दिया.
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बस क्रं.एम एच 14 / बी टी 2333 शाहपुर – धुलिया शहर स्थित गुरुद्वारा के पहुंची, तब एक यात्री ने एसटी बस को रेलवे क्रॉसिंग के समीप उतारने की विनती कंडक्टर से की. इस पर बस कंडक्टर ने कहा कि बस दशहरा मैदान स्टॉप पर ही रुकेगी, बीच रास्ते पर नहीं. इस बात को लेकर यात्री और कंडक्टर में विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और इसी दरम्यान यात्री ने कंडक्टर का कान चबा लिया. इस घटना के बाद बस चालक यात्रियों से भरी बस सीधे पुलिस थाने ले गया. कंडक्टर यात्री पर मामला दर्ज करने की जिद करने लगा, लेकिन पुलिस ने दोनों को समझाने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया.