शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). शनिवार को वाघाड़ी की केमिकल फैक्टि्र में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों की मदद के लिए पटेल परिवार ने पहल की है. विधायक अमरिश पटेल ने मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए तथा उद्योगपति तपन पटेल ने 10-10 हजार रुपए यानी कुल 60-60 हजार रुपए मदद की घोषणा की है. इसके साथ ही घायलों के परिवार को 3 महीने का राशन देने की भी घोषणा पटेल द्वय ने की है.
यह भी पढ़े :
शिरपुर ब्लास्ट : कंपनी व्यवस्थापन के खिलाफ सदोष हत्या का मामला दर्ज
शिरपुर ब्लास्ट : केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जहरीली गैस का रिसाव
विधायक अमरिश पटेल को घटना की जानकरी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत ही शासकीय अधिकारियों से संपर्क कर मदद की अपनी मशा व्यक्त की. रविार को अमरिश पटेल और तपन पटेल ने इंदिरा गांधी मेमोरियर अस्पताल और उपजिला अस्पताल में जा कर घायलों का हालचाल जाना और उनके परिवार से बात की. इसके बाद दोनों ने घटनास्थल का भी दौरा किया.
– हादसे में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी भी उठाएंगे
इस घटना में 2 बच्चों के अनाथ होने की भी जानकारी सामने आई है. और बच्चों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है, जो शायद अनाथ हुए होंगे. ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा, रहने-खाने की पूरी जिम्मेदारी पटेल परिवार की ओर से उठाने की घोषणा भी पटेल परिवार की ओर से की गई है.
– हर किस्म की मदद करेंगे : अमरिश पटेल
पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकर चव्हाण ने बताया कि यदि कंपनी की ओर से मृतकों और घायलों को मुआवजा नहीं दिया गया, तो इस संबंध में कामगारों द्वारा यदि कोर्ट में केस दायर की जाती है, तो वे कामगारों की ओर से पूरा खर्च भी उठाएंगे.