गौरतलब है कि 60 फुट ऊंचे और 50 फुट चौड़े अपाचे हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलट जरूरी हैं। इसके बड़े विंग को चलाने के लिए 2 इंजन होते हैं, जिससे इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा होती है। 2 सीटर इस हेलीकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें हैं। इसमें एक सेंसर भी है, जिससे हेलीकॉप्टर रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है।इसकी अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलग डिजाइन के कारण रडार पर पकडऩा मुश्किल होता है। अमेरिका निर्मित यह हेलीकॉप्टर दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी रोल कॉम्बेट हेलीकॉप्टर है। सितंबर 2015 में भारत-अमेरिका के बीच डील हुई थी, जिसके तहत हमें 22 हेलीकॉप्टर मिलेंगे। भारत को 27 जुलाई को भी 4 हेलीकॉप्टर मिले थे। अपाचे जमीन से होने वाले हर हमले का जवाब दे सकता है।