नई दिल्ली(तेज़ समाचार डेस्क ):स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद देश की जनता गर्व के साथ ‘एक राष्ट्र एक संविधान’ कह सकती है। बतौर प्रधानमंत्री मोदी छठीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।
यह भी पड़े:
तीनों सेनाओं का सेनापति होगा ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’: PM मोदी
जनता गर्व के साथ कह सकती है ‘एक राष्ट्र एक संविधान’: PM मोदी
आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए 100 लाख करोड़ रुपए की घोषणा
हर घर को पीने का पानी सुनिश्चित करेगा जल जीवन मिशन : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम समस्या को टालते भी नहीं हैं और समस्या को पालते भी नहीं हैं। जो काम 70 साल में नहीं हुआ वो हमारी सरकार ने सत्तर दिन में कर दिया। संसद के दोनों सदनों ने दो तिहाई बहुमत से इस पर फैसला लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश ने मुझे ये काम दिया था और वही मैं कर रहा हूं। जम्मू-कश्मीर को लेकर 70 साल हर किसी ने कुछ ना कुछ किया है लेकिन परिणाम नहीं मिले।