नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). लद्दाख के लेह में तापमान शून्य से नीचे -19 डिग्री होने के कारण यहां बहनेवाली सिंधूनदी का पानी जम गया है. नदी पर जमी बर्फ इतनी सख्त है कि इस पर लोग घूमफिर रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोग इस नदी की सख्त बर्फ पर आइस हॉकी का मजा भी लेते देखे गए. श्रीनगर में तापमान -6.2° दर्ज किया गया. प्रसिद्ध डल झील का कुछ हिस्सा जम गया. वहीं द्रास में तापमान गिरकर -28° सेल्सियस पहुंच गया. करगिल में तापमान -11° सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा घाटी के पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. आगे भी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है.
देश का उत्तरी और पूर्वी हिस्सा भीषण सर्दी से कांप रहा है. रविवार को यहां का तापमान -28 डिग्री° सेल्सियस दर्ज किया गया. द्रास देश का सबसे ठंडा हिस्सा रहा. पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान में शीतलहर जारी है.
– दिल्ली में रेड अलर्ट
दिल्ली में 100 साल बाद सबसे ठंडा दिसंबर है और यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 5° से नीचे रहा. राजस्थान के 5 शहरों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है. रविवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम पारा 3° सेल्सियस रहा. जयपुर में तापमान 3.4°, भोपाल और पटना में 7°, रांची में 6° दर्ज किया गया. कई जगह खेतों और वाहनों पर बर्फ की परत जम गई तो कई शहरों में सीवियर कोल्ड डे घोषित किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 1 और 2 जनवरी को बर्फबारी होगी, इससे सर्दी और बढ़ेगी.
– राजस्थान के सीकर में खेतों में जमी बर्फ
जयपुर में शनिवार की रात पारा 3.4° तक गिर गया. यह पिछले 10 साल की सबसे सर्द रात रही. दिन का तापमान 20.3° रहने पर सर्दी से राहत मिली, लेकिन शाम होते ही ठिठुरन बढ़ गई. माउंट आबू में पारा -1.5° से -3.0° पर पहुंच गया, वहीं, सीकर के फतेहपुर में बीती रात पारा -4° से बढ़कर 0° पर आ गया. जोबनेर में पारा -1° दर्ज किया गया. सीकर में पारा -1.0° से 0° पर आ गया और पौधों पर पड़ी ओस जहां की तहां जम गई.
– मध्य प्रदेश के 5 संभागों में सीवियर कोल्ड डे
राजधानी भोपाल में रविवार सुबह का न्यूनतम तापमान 7° दर्ज किया गया. यह शनिवार के 5.3° के मुकाबले ज्यादा है, लेकिन शीतलहर लगातार जारी है. प्रदेश के 10 शहरों में न्यूनतम पारा 5° से नीचे रहा. उज्जैन, रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में सीवियर कोल्ड डे घोषित किया गया है. कई जगह स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई, तो कई जगह समय बदला गया है.
– उत्तर प्रदेश के मथुरा में तापमान 2 डिग्री° सेल्सियस
शनिवार को बरेली सबसे ठंडा शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 8.3° और न्यूनतम 3.1° सेल्सियस दर्ज किया गया. बुलंदशहर, बागपत, बिजनौर, हापुड़ में तापमान 3° सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, मथुरा में 2°, सीतापुर, बहराइच, अमेठी, अंबेडकरनगर में 4° सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 2.9° पर पहुंच गया. गोरखपुर में शनिवार का दिन सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 5.3° सेल्सियस दर्ज हुआ.
– पंजाब का बठिंडा सबसे ठंडा
दिसंबर की शुरुआत से अब तक 7 सीवियर कोल्ड डे और 8 कोल्ड डे का रिकॉर्ड बन चुका है. शनिवार को बठिंडा सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम पारा 3° रिकॉर्ड किया गया. पिछले 10 दिन से जारी शीतलहर के बाद शनिवार को 11वें दिन कुछ देर के लिए धूप खिली. राज्य के कई शहरों में शिमला और मनाली से भी ज्यादा सर्दी रही.
– हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में -20° डिग्री
लाहौल-स्पीति में तापमान -20° सेल्सियस रहा. केलांग में -12°, कल्पा में -1.8°, मनाली में -2°, कुफरी में -1° सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 72 घंटों के बाद बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.
– बिहार में यलो अलर्ट
राजधानी पटना समेत 38 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां लगातार शीतलहर के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. गया में 5.3° सेल्सियस तापमान के साथ रात में तेज हवा चल रही है.
– घने कोहरे से ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक प्रभावित
कोहरे के चलते 194 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 71 ट्रेनों के रूट डाइवर्ट करने पड़े. इनमें दुरंतो और राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेन शामिल हैं. 66 ट्रेन रद्द कर दी गईं और 11 का समय बदला गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण 4 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. 20 दिसंबर से अब तक 750 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई, जबकि 19 को रद्द कर दिया गया. स्पाइसजेट ने एडवाइजरी जारी करके कहा कि दिल्ली, पटना, गुवाहाटी, वाराणसी और ग्वालियर में खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.