नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने बीते 9 दिनों में 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. बुधवार यानी 12 मई को पेट्रोल की कीमतों में 22 से 25 पैसे तक तो वहीं डीजल की कीमतों में 24 से 27 पैसे तक बढ़ोत्तरी हुई है. हाल यह है कि देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 92 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है, जबकि डीजल 82.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
6 दिन में ही 1.47 रु महंगा हुआ पेट्रोल
राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद 4 मई से ही तेल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. बीते 9 में से 7 दिन कीमतों में इजाफा हुआ है, जबकि 2 दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इन 7 दिनों में पेट्रोल 1.65 रुपये वहीं डीजल 1.88 रुपये महंगा हो गया है.
आपके शहर में क्या है भाव
-
दिल्ली में पेट्रोल 92.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.61 रुपये प्रति लीटर है.
-
मुंबई में पेट्रोल 98.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है.
-
चेन्नई में पेट्रोल 93.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर है.
-
कोलकाता में पेट्रोल 92.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.45 रुपये प्रति लीटर है.
-
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.33 रुपये प्रति लीटर है.
-
अनूपपुर में पेट्रोल 102.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.33 रुपये प्रति लीटर है.
-
रीवा में पेट्रोल 102.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.73 रुपये प्रति लीटर है.
-
इंदौर में पेट्रोल 100.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.04 रुपये प्रति लीटर है.
-
भोपाल में पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.95 रुपये प्रति लीटर है.