पुणे (तेज समाचार डेस्क). रविवार को विधायक योगेश टिलेकर के हडपसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ राज्य के वित्त व पर्यावरण मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हाथों किया गया. उद्घाटन समारोह से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी गई. लेकिन कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यकर्ता जेटली की तस्वीर साथ ले जाना भूल गए. पिछले दो दिनों से जेटली की तस्वीर ऐसे ही सड़क किनारे पड़ी हुई है.
– विकास कार्यों का उद्घाटन करने आए थे सुधीर मुनगंटीवार
ज्ञात हो कि शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. उनकी मृत्यु पर प्रतिक्रिया देते हुए, देश भर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कई राज्यों में, भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पुणे के हडपसर में विधायक टिलेकर द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन राज्य के वित्त व पर्यावरण मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हाथों किया गया. उद्घाटन से पहले जेटली को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. आयोजन लगभग दो घंटे तक चला.
– विपक्षी मानते थे जेटली का लोहा
कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ता जेटली की तस्वीर को ले जाना भूल गए और उसे वैसे ही छोड़ दिया. जेटली एक ऐसे नेता रहे हैं, जिन्होंने भाजपा को सदैव ही मुसीबत के समय उबारा था. वित्तमंत्री रहते हुए उन्होंने मजबूती के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन किया. यहां तक कि वे पक्ष व विपक्ष के अनेक नेताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे. विपक्षी की उनका लोहा मानते थे. ऐसे प्रेरणास्रोत नेता की तस्वीर को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता सड़क किनारे फुटपाथ पर यूंही छोड़ कर चले गए.