चार हजार मे पिला राशनकार्ड ?गरीब कल्याण योजना मे धांधली
जामनेर (नरेंद्र इंगले): कोरोना काल मे देश के 80 करोड़ गरीबो को मुफ्त मे अनाज मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अमल मे लाया है . राज्य सरकारो ने योजना के कार्यान्वयन के लिए कमर कस ली है इसी बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि इस योजना के लिए प्राप्त होने वाले राशन मे कट लगाया जा रहा है . जिनके पास केसरी कार्ड है उनको पीले मे बदलने के लिए प्रशासन के अधिकरी अपने पंटरो द्वारा चार हजार रुपये तक कि रकम को ऐंठ रहे है . गरीब कल्याण मे प्रावधान है कि लाभ के लिए राशन कार्ड का होना अनिवार्य नही है बावजूद कार्ड का हवाला देकर दुकानदार राशन देने से मना कर रहे है . इस तरह महीने के आखिर मे जो राशन बचा है उसे कालाबाजारी मे व्यापारियो को बेचा जा रहा है . सूचना अधिकार कार्यकर्ता रऊफ ने बताया की केसरी को पिला कार्ड करने के लिए जामनेर से अमलनेर के ऑफिस तक पुरी लिंक जुड़ी है . वैसे सार्वजनिक आपूर्ती विभाग का कामकाज हमेशा आलोचना का विषय बनता रहा है लेकिन कोरोना काल मे माकूल अनाज की उपलब्धता से भ्रष्टाचार और कालाबाजारी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है . इस मामले मे बार बार जांच की मांग करना इस लिए बेईमानी होगी क्यो की पूरे स्कैम मे प्रशासन हि लिप्त है . रही बात नेताओ से न्याय मांगने की तो उनको अपने वोट और संगठन के लिए चंदे की फिक्र होती है चंदा कहा से मिलता है ये जनता को पता है .
जाधव के स्वागत के लिए NCP का तांता – कांग्रेस NTVJNT सेल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन जाधव का आज जामनेर मे स्वागत किया गया . मौके पर कांग्रेस से ज्यादा NCP कार्यकर्ता सड़क पर दिखाई पड़े . ढोल ताशे और पटाखों के साथ हवा बनाने की कोशिश फेल रही . जाधव के साथ फोटोसेशन का इवेंट भी कुछ खास रंग नही बिखेर सका . जाधव क्षेत्र के गोदरी गांव के निवासी है . गत विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय हो चुके जाधव ने NCP को समर्थन किया था . जामनेर की राजनीती मे एक बहुत मजेदार बात देखने को मिल रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव मे पूर्व मंत्री महाजन के ख़िलाफ़ बतौर प्रत्याशी लड़ने की मंशा रखने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही है .