पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). बीते दिन एचएससी परीक्षा के ऑनलाइन रिजल्ट की घोषणा की गई. इसमें पिंपरी चिंचवड़ मनपा के नगरसचिव विभाग में मजदूर पद पर कार्यरत शीला लक्ष्मण सूर्यवंशी नामक कर्मचारी ने भी सफलता प्राप्त की है. मनपा में नौकरी और अपने घर की जिम्मेदारी निभाते हुए हासिल की गई इस सफलता के लिए सूर्यवंशी की चहुं ओर प्रशंसा की जा रही है.
-56 प्रतिशत अंक मिले
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा मंडल की ओर से 12वीं की परीक्षा के नतीजों की ऑनलाइन घोषणा की गई. इसमें मनपा की महिला कर्मचारी शीला सूर्यवंशी ने 56 फीसदी अंक हासिल कर सफलता पाई है. उनकी इस सफलता के लिए मनपा स्थायी समिति सभापति विलास मड़ेगीरी ने उनका सम्मान किया. मनपा के नगरसचिव उल्हास जगताप भी इस मौके पर मौजूद थे, उन्होंने भी सूर्यवंशी को बधाइयां दी.
– जलगांव निवासी है शीला
मूल जलगांव निवासी शीला सूर्यवंशी पिंपरी के कामगारनगर में रहती हैं. 14 साल पहले उन्होंने जलगांव से ही दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. शादी के बाद वे आगे की पढ़ाई पूरी न कर सकी. शादी के बाद वे पिंपरी चिंचवड़ में बस गई. कुछ साल बाद उनके पति की मौत हो गई. नतीजन सास- ससुर और दो बच्चों की जिम्मेदारी भी उनपर आ गई. मनपा में पति की जगह पर उन्हें अनुकंपा तत्व पर मजदूर पद पर नौकरी मिली. फिलहाल उनकी नियुक्ति नगरसचिव विभाग में चपरासी के तौर पर है.
– 7वीं में है बड़ी बेटी
उनकी बड़ी बेटी सातवीं और बेटा तीसरी कक्षा में पढ़ रहे हैं. शादी के बाद शिक्षा पूरी करने की रुचि खत्म हो गई. बाद में घर की पूरी जिम्मेदारी उनपर आ गई. बच्चों की पढ़ाई देख उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने की ललक जागी. चिंचवड के फत्तेचंद जैन शाला में प्रवेश लेकर पढ़ाई शुरू की. इसमें परिवार और दफ्तर के सहयोगियों से प्रोत्साहन मिला. आज 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने की बेहद खुशी हो रही है, यह बताते हुए सूर्यवंशी खुशी से फूली नही समाई. पढ़ाई को लेकर उनकी जिद को पूरे मनपा के महकमे से सलाम किया जा रहा है.