पिंपरी (तेज समाचार डेस्क): स्वच्छ भारत– स्वस्थ भारत नामक अभियान के तहत केंद्र सरकार के इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में वायु और ध्वनि प्रदूषण टालने, ईंधन बचत के साथ उत्तम स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाने की जरूरत और महत्व को समझाने के लिए रविवार को आयोजित साईक्लोथॉन में 1500 से ज्यादा साइकिल सवार शामिल हुए। पिंपरी चिंचवड मनपा और लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234 डी-2 के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया था।
यह साईक्लोथॉन सांगवी फाटा से साई चौक (जगताप डेरी) से पुनः सांगवी फाटा इस बीआरटीएस मार्ग पर आयोजित की गई थी। इसमें मनपा, पुलिस, सेना, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, लायन्स क्लब के सदस्य, पुलिस प्रांत मित्र संगठन, पीसीएमसी साईकिलिस्ट एसोसिएशन, अविरत श्रमदान, पिंपरी चिंचवड डॉक्टर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, फैमिली फिजिशियन संगठन के सदस्य भी शामिल हुए। इस मौके पर साईक्लोथॉन के विजेता वेणुगोपाल राव, जय पाठक, श्रीपाद शिरोडे और अरूण पोटे को पुरस्कृत किया गया।
महापौर ऊषा उर्फ माई ढोरे के हाथों झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की गई। अपने शहर को पर्यावरणपूरक रखने के लिए साईक्लोथॉन उपक्रम महत्वपूर्ण साबित होगी। निरोगी जीवन जीने के लिए साईकिल का नियमित इस्तेमाल कर शहर को प्रदूषणमुक्त बनाये रखने में अपना योगदान देने की अपील महापौर ने की। इस मौके पर विधायक लक्ष्मण जगताप, उपमहापौर केशव घोलवे, आयुक्त श्रावण हर्डीकर, 330 इन्फंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर आर. सी. कटोच, ईस्टेट अधिकारी कपिल कुमार, ड प्रभाग अध्यक्ष सागर आंगोलकर, नगरसदस्य अंबरनाथ कांबल, शत्रुघ्न काटे, आरती चौंधे, माधवी राजापुरे, पुलिस उपायुक्त आनंद भोईटे, सहायक उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुबोध मेडसिकर, ट्रैफिक पुलिस के सहायक आयुक्त श्रीकांत डिसले, मनपा सह शहर अभियंता श्रीकांत सवणे, कार्यकारी अभियंता सतीश इंगले, प्रमोद ओंभासे, अनिल शिंदे, लायन्स क्लब के प्रांतपाल लायन अभय शास्त्री आदि उपस्थित थे।