– 11 चांदी की ईंट भेंट स्वरूप दी गई
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये गर्व की बात है कि इंदौर स्थित पितरेश्वर धाम की ओर से राम जन्मभूमि न्यास को 11 किलो की चांदी की ईंट बनाकर सौंपी गई. उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि इंदौर के नीरज याग्निक ने एक दिन में लगातार 700 किलोमीटर सायकिल चलाकर शिला अयोध्या में सौंपी है. बता दे कि यात्रा के 250 किलोमीटर नीरज याग्निक ने अगले दिन पूरे किए और वो खुद भी इस यात्रा को ऐतिहासिक मानते है. इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने भी सायकिल पर सवार होकर नीरज याग्निक की तारीफ की और कहा कि ये बड़ी उपलब्धि है. कुल मिलाकर इंदौर के पितरेश्वर धाम में आज दीपावली मनाई गई और ये ही उत्साह शहरभर में देखा गया है.