प्रतिदिन लाखों रुपए का टोल किया जाता वसूल
एन एच आई के द्वारा मूलभूत सुविधाएं नही करा रही सद्भाव कंपनी
धुलिया (वाहिद ककर ): एनएचएआई की लापरवाही कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती शहर समीप इंदौर मुंबई महा मार्ग पर बड़े पैमाने पर धुलिया से पलासनेर तक सड़क पर गड्ढे हो गए हैं,जिसकी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अनदेखी कर रखी है जिसके चलते बुधवार की सुबह एक ही ट्रेलर सड़क के बीचो बीच गड्ढे में फंसने के कारण उसे पीछे से आने वाले ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों वाहनों का नुकसान पहुंचा है मामला इतने पर भी नहीं रुका दुर्घटना के आधे घंटे के बाद टोल प्लाजा की राहत बचाव टीम मौके पर पहुँची वह भी बिना क्रेन से आखिर में ट्रक चालक ने किराए की क्रेन को बुलाया और गड्ढे में से टेलर को बाहर निकाला जिसके चलते करीब दो घंटे तक यातयात प्रभावित रही वही पर वाहन चालकों ने एनएचआई की लापरवाही और टोल टैक्स के बदले में मिलने वाली असुविधा पर रोष व्यक्त किया है।