– अनावश्यक भीड़ रोकने अस्थाई व्यवस्था के तहत 50 रुपए में दिया जा रहा टिकट
पुणे (तेज समाचार डेस्क). कुछ सोशल मीडिया में यह भ्रमित खबर फैलाई जा रही है कि पुणे स्टेशन पर आईआरएसडीसी द्वारा जारी किए जा रहे प्लेटफार्म टिकट की दरों को 50 कर दिया गया है. इस बारे में रेल प्रशासन स्पष्ट करना चाहता है कि कोविड-19 को प्रभावी रूप से नियंत्रण करने के उपायों के क्रम में पुणे स्टेशन पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा है तथा प्लेटफार्म पर यात्रियों को लेने तथा छोड़ने के लिए अतिरिक्त अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट को प्रतिबंधित किया गया है तथापि पुणे स्टेशन पर दिव्यांगजन, बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिलाओं तथा अशक्त आदि जरूरतमंद यात्रियों की सहायता के लिए स्टेशन पहुंचने वाले विशेष जरूरत वाले यात्रियों के परिजनों को ही प्लेटफॉर्म टिकट जारी किए जा रहे हैं. विशेष परिस्थितियों को देखते हुए रेल प्रशासन प्लेटफार्म की दर को बढ़ाने या नही जारी करने का निर्णय समय-समय पर लेता रहा है और इसी क्रम में कोविड -19को ध्यान में रखते हुए पुणे स्टेशन पर लॉकडाउन के प्रारंभ से ही प्लेटफार्म की दर 10 से बढ़ाकर रुपए 50 निर्धारित की गई है जो कि अस्थाई है और इसकी समीक्षा आने वाले समय में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए की जाएगी.