अहमदाबाद( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) : भारत दौरे पर आए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक के आठ किमी लंबे रोड शो के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू, पत्नी सारा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां नेतन्याहू दंपति का स्वागत सूती माला पहनाकर किया गया।
आश्रम में इजरायली दंपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ी तमाम वस्तुएं देखी यहां तक कि चरखा भी चलाया।
नेतन्याहू दंपति ने आश्रम में पतंग उड़ाने का आनंद भी लिया। रोड शो के दौरान उनके स्वागत के लिए सडक़ के दोनों ओर भारी भीड़ थी। रोड शो के दौरान भारत की सांस्कृतिक झलकियां दिखाने के लिए 50 मंच सजाए गए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए। यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी ने किसी विदेशी नेता के साथ रोड शो किया है। इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी पीएम मोदी ने रोड शो किया था।

