प्रधानमंत्री करेंगे मनमाड इंदौर रेल परियोजना जामफ़ल सुलवाड़े सिंचाई योजना का शुभारंभ
धुलिया(वाहिद काकर):केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे ने तेज़ समाचार से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैस मोहम्मद ने कायराना हमला भारतीय सैनिकों पर किया है। हम शहीद जवानों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देंगे , पाकिस्तान को उसी की जबान में समय आने पर करारा जवाब दिया जाएगा, प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्रालय ने आतंकवादियों का खात्मा करने जवाब देने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों से पूरी छूट दी है। भारत सरकार देश पर इस तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा. इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल धुलिया आगमन होंगा वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा मनमाड-इंदौर परियोजना ,सुलवाड़े-जामफ़ल इरिगेशन योजना का भी शुभारंभ करेंगे इस तरह की बात तेज़ समाचार से रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने बताया है और लाखों की संख्या में शनिवार की दोपहर मालेगांव रोड़ स्थित गो शाला प्रांगण में आयोजित किया गया है. सरकारी कार्यों के शुभारंभ के ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी होने मोदी जी के विचारों सुनने लाखों की संख्या में शामिल होने का आव्हान किया है।