नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 20 दिसम्बर 2018 से भाजपा सांसदों से समूह में मुलाक़ात करेंगे. सूत्रों कि माने तो प्रधानमंत्री मोदी सांसदों के साथ समूह बैठक करते हुए उनसे सलाह प्रतिक्रिया लेंगे. यह बैठकें अगले 10-11 दिनों तक चलेगी. प्रधानमंत्री मोदी के साथ हर रोज़ लगभग 30-40 सांसद समूह बनाकर मुलाक़ात करेंगे और उनके सामने अपनी प्रतिक्रिया रखेंगे.
जानकारी मिली है कि यह बैठक कैबिनेट के किसी मंत्री के घर पर होगी, साथ ही सांसद समूह प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच और डिनर भी करेंगे. इनमें से मध्यप्रदेश के सांसदों के साथ 28 दिसंबर को बैठक होन तय हुआ है.
प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक की शुरुआत दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के सांसदों के साथ आज 20 दिसम्बर को होगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
सभी सांसदों से नए विचार लेकर बैठक में आने को कहा गया है जिससे कि बैठक के दौरान अच्छे सुझाव पर विचार किया जा सके. पार्टी जानना चाहती है कि 2019 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्या सुधार किया जा सकता है. विदित हो कि विगत राज्य चुनावों में उज्जवला गैस स्कीम का विचार दिया गया था.