मुंबई (तेज समाचार डेस्क). पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) घोटाले के बाद बैंक के एक और खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. बैंक में जमा खुद का पैसा न मिल पाने से इलाज के अभाव में मुरलीधर ढर्रा ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. खाताधारक 83 वर्षीय ढर्रा के खाते में 80 हजार रुपये जमा थे.
मुरलीधर मुलुंड में रहते थे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें हार्ट की सर्जरी करवाने की हिदायत डॉक्टरों ने दी थी, लेकिन बैंक से पैसे न निकल पाने की वजह से वह इलाज नहीं करवा सके थे. पीएमसी बैंक में घोटाले के बाद अब तक चार खाताधारकों की मौत हो चुकी है. इससे पहले फट्टोमल पंजाबी, संजय गुलाटी और वर्सोवा में एक महिला डॉक्टर की मौत हुई है.