इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से आकर इन्दौर में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है। इनके पास से लाखों का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। ये आरोपी इंदौर जिला व सीमावर्ती अन्य जिलों में तस्करी करते थे।इनके पास से एक मोटर साईकिल व 24 हजार रूपये नगद भी जप्त किये गए है। एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इन आरोपियों का नेटवर्क उ0प्र0, गुजरात, म0प्र0 आदि राज्यों में भी है। ये युवा व्यापारियों तथा विद्यार्थियों को ब्राउन शुगर, सप्लाय कर नशे का आदी बना रहे थे। एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्हें पकड़ा गया।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़, राजस्थान के कुछ तस्कर इन्दौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिलों में मादक पदार्थ, ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे है। उस पर इन्हें पकड़ा गया।
इनके नाम जगदीश उर्फ पंडित पिता शिवलाल बाकोरिया नि.-266/3 शिवदर्शन नगर, मूसाखेडी, इन्दौर, इमरान उर्फ लाला पिता उमर खान निवासी ग्राम मोखमपुरा तहसील प्रतापगढ थाना हथुनियां जिला- प्रतापगढ राजस्थान, आमिर पिता नवाब खान निवासी-ग्राम बरड़िया राम मंदिर के पास तहसील बड़नगर जिला उज्जैन,दीपक पिता हरीश तिवारी नि. 80 फीट रोड लाहिया कालोनी थाना-हीरानगर, इन्दौर व सोनू उर्फ विक्की पिता गोविन्द श्रीवास निवासी परदेशीपुरा इन्दौर है। इनसे लगभग 70 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमती करीबन 07 लाख रूपये) बरामद करने में पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है।