पुणे (तेज समाचार डेस्क). अपने ही घर में फंदे पर लटकती हुई पाई गई महिला ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी. यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए उजागर हुई. यह घटना सिंहगढ़ रोड परिसर में शुक्रवार की रात घटी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. इसी बीच शहर के मध्यभाग में एक महिला की हत्या कर उसका शव घर में छोड़े जाने की घटना भी उजागर हुई थी. एक ही दिन में दो महिलाओं की हत्या की घटनाएं उजागर होने से शहर में खलबली मच गई है. मृत महिला का नाम रानी सुनील चवले (32, रायकरमला, धायरी) है. इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया है.
– पोस्टमार्टक की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार मृत रानी व उसका पति धायरी परिसर स्थित रायकर मला में रहते थे. पति सुनील इलेक्ट्रिक के कार्य करता है. रानी गृहिणी थी. शाम करीब साढ़े सात बजे पति सुनील काम से वापस लौटा तो उसे पत्नी रानी फंदे से लटकी हुई मिली. उसने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सिंहगढ़ रोड पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन शुरू की गई. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम हेतु ससून हॉस्पिटल में रवाना किया था. शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रानी का गला दबाकर हत्या किए जाने की बात स्पष्ट हुई. पुलिस ने पहले आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.