धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर शहर व ग्रामीण पुलिस 2 जनवरी से पूरे जिले में पुलिस रेजिंग डे सप्ताह मना रही है। इस सप्ताह के पहले दिन बुधवार को शहर के 1500 स्कूली बच्चों ने पुलिस मुख्यालय के प्रांगण में जाकर पुलिस अधिकारी, कर्मियों के कामकाज का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी, कर्मियों की क्या-क्या ड्युटी है, कैसे एफआइआर दर्ज कराई जाती, क्राइम विभाग, ख़ुफ़िया, स्टेशन डायरी, हवालात ड्यूटी, डॉग स्कॉट, बम स्क्वाड तथा दंगा नियंत्रण दल के कार्य कल्प कैसे होते और करते हैं उनका प्रत्यक्ष रूप से अनुभव लिया। इन सभी की जानकारी यहां स्कूली बच्चों को दी गई।महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस पर रेंजीग डे सप्ताह 8 जनवरी तक चलेगा। इस सप्ताह में पुलिस द्वारा वृद्ध महिला पुरुष तथा किशोरावस्था विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन सुरक्षा की भवना मजबूत बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन इस पखवाड़े में किया गया है।
पुलिस मैदान में बुधवार सुबह 8 बजे 59वां पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुलिस ने रैली निकाली जिसमें पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे सीएसपी हीरे समेत सभी अधिकारी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसेवा के लक्ष्य को लेकर ही पुलिस का गठन किया गया था। उन्होंने पुलिसकर्मियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे खुद को जनता की सेवा के लिए समर्पित करें।जनता व पुलिस के बीच मधुर सम्बन्ध से ही स्वस्थ समाज का गठन किया जा सकेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में पुलिस व जनता एक होकर मिलजुल कर कार्य करते रहेंगे। शांति और आपसी सौहार्द को बनाए रखने की पूरी कोशिश रहेगी और इसी मकसद से हम अपनी पूरी टीम को लेकर आम जनता के बीच और प्रेम के साथ लोगों से मिलते रहेंगे ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास और भरोसा बना रहे और साथ में उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निडर बनने की सलाह दी।