पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). चोरी, झपटमारी जैसी वारदातों में अपना अनमोल सामान खोनेवालों के चेहरों पर तब मुस्कान लौट आयी, जब पुलिस ने उन वारदातों को सुलझाते हुए उनके अनमोल सामान लौटा दिए.पिंपरी चिंचवड शहर के विविध पुलिस थानों में दर्ज कुल 22 आपराधिक मामलों में चोरी या छीने गए कुल 47 लाख रुपए के सामान संबंधित 28 नागरिकों को पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई के हाथों लौटाए गए.बुधवार को आयुक्तालय में हुए समारोह में पुलिस आयुक्त ने इन मामलों को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को एक- एक हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की.
– लोगों के चेहरों की मुस्कान हमें प्रेरित करती है
इस समारोह में अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, उपायुक्त सुधीर हिरेमठ, उपायुक्त विनायक ढाकणे, उपायुक्त स्मिता पाटिल, सहायक पुलिसआयुक्त श्रीधर जाधव, आर.आर. पाटिल, संजय नाईक पाटिल, पुलिसनिरीक्षक, 28 फिर्यादी और उनके परिजन मौजूद थे.इस मौके पर पुलिस आयुक्त बिश्नोई ने कहा कि, नागरिकों के चेहरों पर संतुष्टि हमें काम करने के लिए प्रेरित करती है.अपराध को कम करने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए.संदिग्ध स्थानों पर अधिकतम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए.पुलिस को इसके लिए विभिन्न संगठनों की मदद से पहल करनी चाहिए.कुछ लोग अरबों की संपत्ति के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए उत्सुक नहीं हैं, यह खेद का विषय है.
– सीसीटीवी आवश्यक रूप से लगवाए
आधुनिक तकनीक के उपयोग से सुरक्षा को अबाधित करने की आवश्यकता है.नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए तकनीक से युक्त संसाधन खरीदने के लिए निवेश करना चाहिए.पुलिस को डिटेक्शन पर जोर देना चाहिए.इसमें टीम वर्क सफलता दिलाएगा.अपराध बढ़ गए यह अक्सर सुनाई देता है लेकिन कितने नागरिक सावधानी बरतते हैं, यह सुना नहीं जाता है.अपराध दर्ज होते ही आंकड़े बढ़ते दिखाई देते हैं, लेकिन उचित डिटेक्शन के साथ, इसे फलित किया जा सकता है.सभी अधिकारी इस पर काम करें.हर तीन महीने में बरामद सामान को संबंधित लोगों को वापस लौटाने का कार्यक्रम होगा, यह घोषणा भी पुलिस आयुक्त ने की.