पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). कोरोना ग्रस्त मरीजों के रहनेवाले पिंपरी चिंचवड़ के कुछ इलाकों को सील किया गया है. इसमें अत्यावश्यक सेवाओं में शुमार अपनी दुकान खोलने के लिए एक दुकानदार पुलिस थाने के चक्कर काट रहा था. अब वही दुकानदार कोरोना ग्रस्त पाए जाने से खलबली मच गई है. यह दुकानदार पुलिस परमिशन के लिए कई अधिकारी व कर्मचारियों से मिला था, इससे थाने के अधिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए हैं. एहितयात के तौर पर पूरे थाने परिसर को सैनिटाइज किया गया और थाने में लोगों की आवाजाही पर जरूरत के अनुसार रोक लगाई गई है.
– पॉजिटिव आई रिपोर्ट
पिंपरी चिंचवड़ मनपा औऱ पुलिस प्रशासन ने बुधवार की मध्यरात्रि से खरालवाडी, दिघी, थेरगांव, चिखली के उन प्रभावित इलाकों को सील कर दिया जहां कोरोना ग्रस्त मरीज पाए गए थे. यहां जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ सभी दुकानों को बंद करवा दिया है. साथ ही इन इलाकों में आवाजाही भी रोक दी गई है. केवल अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को इससे अलग रखा गया है. ऐसे ही सील किये गए एक इलाके में रही अपनी दुकान जोकि जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों में शामिल है, खोलने के लिए संबंधित दुकानदार पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा था. इस दौरान उसने थाने के कई अधिकारी व कर्मचारियों से मुलाकात की. बुधवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है उनमें यह दुकानदार भी कोरोना ग्रस्त पाया गया. इसे फौरन अस्पताल में दाखिल किया गया.