दिल्ली में बढ़ेगा प्रदूषण, सितंबर से मौसम की स्थिति बेहद प्रतिकूल- सीपीसीबी ने चेताया
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि इस साल सितंबर में दिल्ली में मौसम संबंधी स्थिति पिछले साल सितंबर की तुलना में प्रदूषकों के फैलाव के लिए बेहद प्रतिकूल है। बोर्ड ने कहा कि यह प्रदूषण की उच्च दर का संकेत है। सीपीसीबी के सदस्य सचिव प्रशांत गार्गव ने कहा कि एक सितंबर से 14 अक्तूबर के बीच पीएम10 की सांद्रता पिछले साल इसी अवधि की तुलना में अधिक है। प्रशांत गार्गव ने कहा कि इस संबंध में किया गया एक विश्लेषण बताता है कि साल 2019 में एक सितंबर से 14 अक्तूबर के बीच सात दिन बरसात हुई, जिसमें संचयी बारिश 121 मिलीमीटर हुई। जबकि इस साल इसी अवधि में 21 मिलीमीटर संचयी बरसात के साथ केवल तीन दिन बारिश हुई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष सितंबर और अक्तूबर में मौसम की स्थिति बेहद प्रतिकूल रही है।
सीपीसीबी सचिव ने कहा कि इस साल सितंबर और अक्तूबर में औसत वेंटिलेशन इंडेक्स 1334 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रही है। यह पिछले साल इसी अवधि में 1850 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रही थी। बता दें कि वेंटिलेशन इंडेक्स वह गति है जिसपर प्रदूषक फैल सकते हैं। 10 किमी प्रति घंटे से कम हवा की रफ्तार पर 6000 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड से कम का वेंटिलेशन इंडेक्स प्रदूषकों के फैलाव के प्रतिकूल रहता है।