बिजली बिल समस्या गेंद पवार के पाले मे : आंदोलनों ने पकड़ा जोर
जामनेर (नरेंद्र इंगले): मेरे समक्ष कोई फाइल आए और मै उसे पेंडिंग रखूं ऐसा मै कतई करता नही . किसी भी आर्थिक नीति के बारे मे मंत्रिमंडल फैसला करता है . महाराष्ट्र के वित्तमंत्री अजित पवार का यह बयान कुछ दिनो पहले आया है . संदर्भ था अतिरिक्त बिजली बिलो मे रियायत देने बाबत . मार्च 2021 को बिलो की समस्या को एक साल पूरा होने वाला है . बिजली बोर्ड ने बकाया वसूली के लिए तोडू कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है . जिसके खिलाफ अब मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा को छोडकर अन्य छोटे दलो ने आंदोलन को धार देना आरंभ कर दिया है . कई संगठनो ने ऊर्जामंत्री का इस्तीफा भी मांगा है . स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने NCP सुप्रीमो तथा महाविकास आघाडी सरकार के मार्गदर्शक शरद पवार से मिलकर बिजली बिलो की समस्या पर तत्काल समाधान की मांग की है . बुधवार को होनेवाली कैबिनेट बैठक मे इस मसले के समाधान को लेकर जनता मे उम्मीद जगी है . मार्च 2020 से लेकर अब तक करोड़ो बिजली उपभोक्ताओं के बिल भुगतान केवल इसी आशा मे लंबित है कि सरकार अतिरिक्त बिलो मे कुछ रियायत देगी . पूरे 11 महीने बीत चुके है पर कोई निर्णय नही हो सका है . आम आदमी पूर्ण बिल माफी नही बल्की अतिरिक्त बिलो मे सुधार और छूट के साथ बिजली के दरो मे प्रति यूनिट 22 फीसदी की बढ़ोतरी को निरस्त करने की मांग कर रहा है . राज्य मे 1 करोड़ 60 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता है . तीन पार्टीयो की मिलीजुली सरकार होने के कारण उक्त समस्या पर कोई हल निकल नही सका है .
37,987 बच्चो को पिलाई गई पोलियो की खुराक :-
राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत आज जामनेर तहसिल मे 226 बूथ के जरिये 0 से 5 वर्ष के आयु तक के 37,987 बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई गई . TMO डॉ श्री राजेश सोनावणे के उमदा प्रबंधन की सफलता के कारण इतने व्यापक तरीके से पोलियो खुराक वितरण संभव हो सका है . स्वास्थ विभाग के 625 कर्मी , 45 निरीक्षक . शिशु शोधन के लिए 8 ट्रांसिसट टीम का गठन किया गया है . डॉ राजेश ने आवाहन किया है कि इस टीकाकरण से अगर कोई बच्चा वंचित रह गया होगा तो उसे एक दिन के अंतराल से पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी . कोई भी बच्चा इस मुहिम मे खुराक से वंचित न रह सके यही हमारा लक्ष्य है . मुहिम मे तहसीलदार अरुण शेवाले , खंड विकास अधिकारी ज्योति कवडदेवी . समेत अन्य प्रशासनिक अधिकरियो ने अपना योगदान दिया .