समाज की बुरीप्रवृत्तियों के खिलाफ लड़ने की शक्ति का निर्माण करें – राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
धुलिया/नंदुरबार (वाहिद ककर ): महिलाओं के उत्पीड़न को दूर करने के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ, पुरुषों को महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने की आवश्यकता है। हिंगनघाट जैसी घटनाओं को प्रतिबंध लगाने के लिए युवाओं ने समाज की बुराइयों पर मात देने बुरी प्रवृत्तियों से लड़ने की ताकत पैदा करनी चाहिए इस तरह वक्तव्य राज्यपाल कोशियारी ने नंदुरबार तालुका विधायक समिति संचालित विधी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा है.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद हिना गावित, राजभवन प्रधान सचिव संतोष कुमार, जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र भारुड, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय गौडा, सहायक जिलाधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी वसुमना पंत, बार कौन्सिल सदस्य जयंत जायभावे, संस्था संचालक परवेझ खान, प्राचार्य एन.डी. चौधरी आदि उपस्थित थे.
विद्यालय के विद्यार्थियों ने महामहिम राज्यपाल से राजनीतिक तथा सामाजिक विषयों पर प्रश्न पूछो रुची वळवी के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न की घटनाएं दर्दनाक हैं। केवल पुलिस बल इसे रोक नहीं पाएंगे। चूंकि यह एक सामाजिक समस्या है, इसलिए सामाजिक जागरूकता के माध्यम से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। कानूनी विभाग के छात्रों को पहल करनी चाहिए।
राज्यपाल कोशियारी ने धिरसिंग पाडवी के प्रश्न के उत्तर में जवाब दिया कि ज़िले में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सुदूर क्षेत्रों में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है . कुछ समय बाद इस समस्या को दूर किया जा सकता है,
दानिश खाटीक ने राज्यपाल के सामने जनप्रतिनिधियों की शैक्षणिक पात्रता का प्रश्न उपस्थित कियाजिसके उत्तर में श्री कोश्यारी ने सवाल के जवाब में बताया कि राजनीति में सुशिक्षित प्रतिनिधीयो का आगमन हो रहा है लेकिन चूंकि समानता के सिद्धांत को राज्य के संविधान के अनुसार अपनाया गया है, इसलिए सभी को समान अवसर मिलने की उम्मीद है। यद्यपि कबीर, तुलसीदास, ज्ञानेश्वर, तुकाराम, रामदास, तुकडजी महाराज को पारंपरिक शिक्षा नहीं मिली, फिर भी उन्होंने महान काम किया। हालांकि अनपढ़, कुछ लोग अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि छात्रों को इस बात पर जोर देना चाहिए कि शिक्षा का अंतर्ज्ञान करने का मशविरा विद्यार्थियों को दिया इस दौरान उन्होंने सेंट्रल किचन व्यवस्था का निरीक्षण किया और संतोष जताया है.