जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). केंद्र तथा राज्य सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा आरंभ की गई गोवर – रुबेला टीकाकरण अभियान योजना ने प्रशासन की मुश्तैदी के कारण तहसील क्षेत्र मे काफ़ी जोर पकड़ लिया है. इस मुहिम के तहत 9 महीने से 15 साल के आयु वाले सभी बच्चों को गोवर और रुबेला का टीकाकरण कराया जाना है. क्षेत्र की सभी निजी, सरकारी, सरकार वित्त पोशित संस्थाएं, मदरसों में अध्ययनरत छात्रों को यह टीकाकरण नि:शुल्क कराया जाना है. फत्तेपुर न्यू इंग्लिश स्कूल में जिला परिषद स्वास्थ्य सभापति श्रीमती रजनी चव्हान के उपस्थिति में छात्रों को टीकाकरण करवाया गया. वहीं शेंदुर्नी में तहसीलदार नामदेव टिलेकर ने मुहिम की अध्यक्षता की.
संवाददाता से वार्तालाप मे तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजश सोनवने ने बताया कि इस अभियान की जनजागृति के लिए सभी शिक्षा संस्थानों से समन्वय बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की कुल 632 टीम्स बनायी गयी है. जामनेर शहर में 17622 और ग्रामीण में 86411 कुल 1,04,033 बच्चों को टीकाकरण कराया जाना है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की सुविधा उपलबद्ध कराई गई है. इस राष्ट्रीय कर्तव्य में जिलाधिकारी के अध्यक्षता वाली समिति सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि, उपजिला अस्पताल के डीन डॉ. विनय सोनवने का अनमोल सहयोग मिल रहा है. जल्द ही हम लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. ऐसा विश्वास डॉ. सोनवने ने व्यक्त किया.

