राठ ( तेज समाचार प्रतिनिधि ) – हमीरपुर जिले के राठ शहर में विगत कई वर्षों से जलविहार मेला का आयोजन किया जाता है. जलविहार समिति राठ द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 06 सितम्बर से 21 सितम्बर तक श्रीकृष्ण कथा व श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा.
जलविहार समिति के अध्यक्ष के.जी. अग्रवाल द्वारा बताया गया कि श्रीकृष्ण कथा का आयोजन 06 सितम्बर 2018 गुरूवार से 12 सितम्बर 2018 बुधवार तक अपरांह 02 बजे से सायंकाल 06 बजे तक जारी रहेगा. कथा वाचक विश्वविख्यात परमपूज्य आचार्य बाल शुक श्री गोपेश जी श्रीधाम वृन्दावन द्वारा कथा सुनायी जायेगी.
इसके उपरान्त श्रीराम कथा का आयोजन 13 सितम्बर 2018 गुरूवार से 21 सितम्बर 2018 शुक्रवार तक अपरांह 02 बजे से सांयकाल 06 बजे किया जायेगा. कथा वाचक श्रीराम मानस के प्रकाण्ड विद्वान आचार्य भरतशरण जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन द्वारा सुनायी जायेगी.
जलविहार मेला आयोजन के अंतर्गत 20 सितम्बर 2018 को शाम 05 बजे गणेश जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली जायेगी. 21 सितम्बर को शुक्रवार को रात्रि 09 बजे से नगर के समस्त मंदिरों के विमानों की शोभा यात्रा श्री बड़े मंदिर पहुॅचकर जूलस रोड़ होते हुये रामलीला मैदान में जलविहार कर जलविहार मंदिर पहुॅचेगी.
इन सब आयोजनों के बीच पंतजलि योगपीठ राठ द्वारा योग प्राणायाम शिविर भी श्री मेला जलविहार प्रागंण राठ में 11 सितम्बर से 2018 से 21 सितम्बर 2018 शुक्रवार तक प्रातः 05 बजे से प्रतिदिन कराया जायेगा. जलविहार मेला के समापन समारोह पर 22 सितम्बर शनिवार को दोपहर 12 बजे से श्रीमेला जलविहार प्रागंण में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा.
जलविहार समिति के अध्यक्ष के.जी. अग्रवाल एवं पदाधिकारियों ने हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रताप पाण्डेय को जलविहार मेला आयोजन निमंत्रण पत्र सादर किया. विगत वर्षों से जलविहार समिति राठ द्वारा चलाई जा रही सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराते हुए अध्यक्ष के.जी. अग्रवाल ने जिलाधिकारी महोदय को कार्यक्रम में रह शोभा बढाने का विनम्र आग्रह भी किया.