नई दिल्ली – शहर के गणेश नगर ( पोस्ट – तिलक नगर ) में स्थित प्रख्यात श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरो पर हैं.
श्री सनातन धर्म मंदिर, सी. 92 , गणेश नगर के प्रधान जी पंकज गुप्ता के नेतृत्व में समस्त मंदिर प्रबंधन कार्यकारिणी पदाधिकारी, सदस्य, मंदिर के प्रमुख पुजारी गोविन्द पंडित जी व मनोज पंडित जी के कुशल मार्गदर्शन में इस बार के जन्मोत्सव को भक्तों व नागरिकों के लिए स्मरणीय बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रधान जी पंकज गुप्ता ने बताया कि गणेश नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित इस प्रख्यात मन्दिर में प्रति वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव काफी धूम धाम से मनाया जाता है. झांकियां , सजीव चित्रण, कृष्ण भक्ति के रंग में डूबे नागरिक अत्यधिक आनद उठाते हैं. दर्शन लेने के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में श्रद्धालु प्रतीक्षा तक करते हैं. जिसके कारण लोगों की प्रति वर्ष मंदिर उत्सव को लेकर अपेक्षा बढती जाती है.
श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष स्वचालित झांकियां व बर्फ की गुफा का आयोजन किया गया है. मंदिर के पास स्वयं का आधुनिक सुविधाओं से संपन्न बड़ा हाल भी है, जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की सभी गतिविधियाँ संपन्न होगी.
प्रधान जी पंकज गुप्ता ने बताया कि इस बार महोत्सव की व्यवस्थाओं को और अनुशाषित बनाने के लिए मंदिर में सेवा देने के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं, सेवादारों के लिए पास, परिचय पत्र भी बनाए जा रहे हैं ताकि होने वाली असुविधाओं को कम किया जा सके.
प्रधान जी के अनुसार 16 अगस्त रात्री 12 बजे श्री कृष्ण महाभिषेक , मथुरा जन्म दर्शन एवं ठाकुर जी का पुष्प बँगला संपन्न होगा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर ठाकुर जी के खुले झूले में मोहक दर्शन कराये जायेंगें. आयोजनों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई कि मंदिर परिसर में सड़क के दोनों और रंग बिरंगी लाइटें लगा दी गई हैं.