नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. शौकत मिर्जियोयेव ने इसके बाद राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव की अगवानी की. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद और निर्मला सीतारमण, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.
शौकत मिर्जियोयेव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रत्येक उज्बेकिस्तानी नागरिक के दिल में भारतीयों के लिए विशेष स्थान है. उन्होंने कहा कि भारत मौजूदा समय में विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इससे विश्वपटल पर उसकी साख मजबूत हुई है.
उज्बेक राष्ट्रपति मिर्जियोयेव रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे. यात्रा की शुरूआत उन्होंने आगरा में ताजमहल से की थी. आज वह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में हिस्सा लेंगे.