नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – प्रेस की स्वतंत्रता और मीडिया कि आज़ादी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार सवाल उठते रहते हैं. प्रेस की स्वतंत्रता पर जहाँ आधी अधूरी जानकारी परोसकर गुमराह किया जाता है वहीँ मीडिया कर्मी इसे अपने अधिकारों का हनन कह देते हैं. इन्ही सब विषयों के उत्तर खोजने के लिए वैशाली स्थित निस्कार्ट मीडिया कॉलेज में दिनांक 29 और 30 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कला केंद्र के न्यासी सचिव सच्चिदानंद जोशी एवं भारतीय जन संचार के निदेशक के जी सुरेश होगें. इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर से आए मीडिया शिक्षक,पत्रकार, शोधार्थी एवं विद्यार्थी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेगें.
इस दौरान 29 मार्च को टेलीविजन एवं टीआरपी के प्रभाव विषय पर मीडिया एवं शैक्षणिक क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा एक पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया जाएगा है. इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन 30 मार्च को ‘डिवाइस मैकेनिज्म फॉर अलटरनेट मैथड्स ऑफ कंटेंट एवोल्यूशन’ विषय से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है , जिसे मीडिया विशेषज्ञ और बेस्ट सेलर लेखक आशीष कौल (मुंबई) कन्डक्ट करेंगें.
इस दो दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया संगोष्ठी का आयोजन निस्कार्ट मीडिया कॉलेज वैशाली गाजियाबाद और यूरेका पब्लिकेशन पुणे मिलकर कर रहे हैं।इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डायरेक्टर डॉ जोस मुरिकन और निस्कोर्ट की प्रिंसिपल डॉ ऋतु दुबे तिवारी ने इस कांफ्रेंस को तत्कालिक परिवेश में बहुत महत्वपूर्ण और सूचनाप्रद बताया .