मुंबई (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का राष्ट्रपिता बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता पहले भी थे, अब भी है और आगे भी रहेंगे. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र में हालत बहुत ही खराब है और उसे सिर्फ 24 सीटें ही मिलने वाली है.
– चुनाव के पहले ही मानसिक रूप से हार मान चुकी है कांग्रेस
मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नेता अब भी पराजित मानसिकता के साथ प्रचार कर रहे हैं. रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुझे मन से प्रचार तो किया, लेकिन वह पूरी तरह विफल ही रहा है. राहुल गांधी प्रचार से पहले नेताओं से जब महाराष्ट्र के हालात जानना चाहे, तो कांग्रेसी नेताओं ने ही उन्हें कहा कि कोई लाभ नहीं होने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में कांग्रेस पार्टी के 42 विधायक चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार स्थिति बहुत ही खराब है. कांग्रेस की जो भी सीट निकलेगी वह उम्मीदवार के खुद के प्रयास से ही निकलने वाली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चुनाव बाद फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शिवसेना व भाजपा के बीच बेहतर तालमेल है. आदित्य ठाकरे के बारे में शिवसेना निर्णय लेगी कि उन्हें कौन सा मंत्रालय दिया जाए. उल्लेखनीय है कि शिवसेना की ओर से पार्टी के युवा नेता आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया जा रहा है.