योंदे (तेज समाचार डेस्क). पश्चिमी कैमरून के बमेंदा शहर स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल सहित 80 बच्चों को सोमवार सुबह अगवा कर लिया गया. हालांकि अभी तक किसी भी अलगाववादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति पॉल बिया की फ्रेंच बोलने वाली सरकार के विरोध में अलगाववादियों ने कर्फ्यू लगा रखा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान स्कूलों को भी बंद रखने की धमकी दी थी, लेकिन सोमवार को यह स्कूल खुला रहा. आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण बच्चों का अपहरण किया गया होगा.
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सभी बच्चों को जंगल की ओर ले जाया गया है. वहीं, सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बच्चों को खोजने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
कैमरून में अलगाववादियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर सरकार ने सख्ती दिखाई थी, जिसके बाद 2017 से हिंसक आंदोलन होने लगे. ऐसे में काफी लोग बमेंदा समेत अन्य इलाकों को छोड़कर फ्रांस के शांतिपूर्ण इलाकों में चले गए थे.