विधायको का निलंबन सदन के बाद सड़को पर हंगामा : जामनेर मे भाजपा का रास्ता रोको
जामनेर ( नरेंद्र इंगले): OBC के पोलिटिकल आरक्षण को लेकर सदन मे हंगामा करने वाले भाजपा के 12 विधायको के निलंबन को लेकर पार्टी ने सड़को पर गदर मचाना शुरू कर दिया है . पूर्व मंत्री तथा निलंबित विधायक गिरीश महाजन के गृहनगर जामनेर मे भाजपा के ब्लाक यूनिट ने रास्ता रोको किया है . संविधान के जानकारो के मुताबिक सदन की कार्यवाही के फुटेज की समीक्षा की जाए तो निलंबन की कार्रवाई उचित मालूम पड़ती है . महाराष्ट्र विधानसभा मे विपक्ष के 12 विधायको के निलंबन का प्रस्ताव पारित हो रहा था उसी वक्त केरल विधानसभा मे हुए हंगामे को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ़ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई की जा रही थी . केरल मामले का हवाला देते हुए SC ने कहा कि सदन मे माइक फेंकने वाले विधायक का व्यवहार देखिए उन्हे मुकदमे का सामना करना पड़ेगा . जस्टिस डि वाय चंद्रचूड़ ने टिप्पणी करते हुए कहां की ” यह स्वीकार्य व्यवहार नही है प्रथम दृष्टया हमे इस तरह के व्यवहार पर सख्त रुख अपनाना होगा . जस्टिस एम आर शाह ने कहा ” वे विधायक है वे लोगो का प्रतिनिधित्व कर रहे थे अब विधानसभा मे तो छोड़िए संसद मे भी हंगामा होने लगा है , सदस्य ये नही सोचते कि इसका जनता पर क्या असर पड़ेगा . संसद और विधानसभा सदस्यो द्वारा हंगामा करने और तोड़फोड़ करने की घटनाओ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है . केरल सरकार द्वारा 2015 मे केरल विधानसभा मे हंगामे के लिए प्रमुख नेताओ के खिलाफ मामलो को वापस लेने की अनुमती माँगने वाली याचिका पर अगली सुनवाई 15 जुलाई को होनी है . महाराष्ट्र के निलंबित 12 विधायको के प्रकरण मे कोर्ट के टिप्पणियों को कोट करना इस लिए जरूरी हो जाता है क्यो की पाठको तक सही कानूनी जानकारी पहुँचने मे मदत हो . महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र मे विपक्ष के सदस्यो के अनुशासनहीनता के साक्ष्य हंगामे की मंशा को रेखांकित करते है . पीठासीन अध्यक्ष भास्कर जाधव ने सदन मे हंगामा करने के आरोप मे भाजपा के 12 विधायको को 1 साल के लिए निलंबित कर दिया है . इन विधायको का निलंबन वापिस किया जाए इस मांग को लेकर भाजपा ने आज पूरे राज्य मे जमकर आंदोलन कर कांग्रेस NCP के महंगाई विरोधी आंदोलनो को काउंटर करने का प्रयास किया .