जलगांव (नरेंद्र इंगले ):पुलवामा आतंकि हमले के बाद कि गयी सर्जीकल एक्शन कि वाहवाहि लुटने और उसका प्रचार मे चुनावी लाभ उठाने मे अग्रनी रहि भाजपा आतंकि हमले कि जिम्मेदारी लेने से आखिर क्यो बच रहि है ऐसा प्रहार राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड ने किया है ! रावेर लोकसभा सिट के लिए कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी डा श्री उल्हास पाटील के लिए आयोजित बुथ कार्यकर्ता संमेलन मे गरुड बोल रहे थे ! सुबे के जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन पर हमला बोलते गरुड ने कहा कि NCP सुप्रीमो श्री शरद पवार के परीवार पर व्यक्तीगत आरोप करने वाले महाजन को यह समझना चाहिए कि पवार परीवार के लोकस्नेह से खुद को प्रफुल्लीत महसुस करने वाले आम लोगो मे पवार फैमिली के प्रती कितना अपार प्रेम है ! मंच पर करण खराटे , डी के पाटील , डी जी पाटील , जगन लोखंडे , प्रदीप लोढा , डा ऐश्वरी राठोड , एस टी पाटील , राजेंद्र पाटील , एड बोरसे , जावेद मुल्लाजी , मुलचंद नाईक , किशोर पाटील , शंकर राजपुत , माधव चव्हाण , शैलेश पाटील , प्रमीला पाटील , डा बाजिराव पाटील , डा प्रशांत पाटील , रामलाल राठोड , नाना पाटील समेत महागठबंधन के सभी पदाधिकारी मौजुद रहे !

