पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे में जिस गति से लोग वाहन खरीद रहे हैं, उससे ज्यादा गति से यहां पर वाहनों की चोरी भी होती है. पिछले कुछ समय से यहां वाहन चोरी की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
प्रतिवर्ष यहां करीब तीन हजार से वाहनों की चोरी होती है. हाल ही में आई एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार वाहन चोरी के मामले में पुणे शहर देश में चौथे स्थान पर है, जहां सबसे ज्यादा वाहन चोरी होती है. लेकिन यहां वाहन चोरी के मामलों की जांच भी चिंता का विषय है. रिपोर्ट के अनुसार पुणे में मुंबई की तुलना में ज्यादा वाहन चोरी होते हैं.
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने ‘नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो’ (एनसीआरबी) की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में उक्त खुलासा किया गया. ‘एनसीआरबी’ ने वर्ष 2017 के लिए देश में हो रहे अपराधों का विश्लेषण किया है. देश में 2017 में 2 लाख 25 हजार 445 वाहनों की चोरियां दर्ज की गई है. इसमें राज्य में वाहन चोरी की संख्या 22 हजार 823 है.
बताया जाता है कि चुराए गए वाहनों के पार्ट बेचनेवाली कई बड़ी टोलियां यहां सक्रीय हैं. यह भी पता चला है कि चुराए गए वाहनों को राजस्थान, हरियाणा में ठिकाने लगाया जाता है.
रिपोर्ट के अनुसार पुणे में 2016 में तीन हजार 73 वाहनों की चोरी हुई थी. वर्ष 2017 में इस आंकड़े में वृद्धि हो कर यह आंकड़ा तीन हजार 169 दर्ज किया गया है. औसतन पुणे से करीब 10 वाहनों की चोरी होती है. शहर में रोज करीब 6-7 बाइक व 2-3 कारों की चोरी होती है. दूसरी ओर मनुष्य कम होने के कारण पुलिसवाले वाहन चोरी की घटनाओं को ज्यादा तवज्जों नहीं देते.