पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की पुणे इकाई ने चाकण इलाक़े से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जो कि अलग खालिस्तान की निर्मिति की गतिविधियों में लिप्त पाया गया. खालिस्तान की मांग को लेकर देश में आतंकी हमले के लिए वह युवाओं को भड़का रहा था और उनका एक गिरोह बनाने में जुटा था. वह पाकिस्तान और विदेशों के आतंकियों के संपर्क में रहने की भी अहम जानकारी एटीएस को मिली है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुआ है. पुणे जिले में एटीएस की इस कार्रवाई से खलबली मच गई है.
एटीएस की पुणे टीम को चाकण में एक 42 वर्षीय व्यक्ति के पास अवैध असलहे रहने की जानकारी मिली थी. इसके अनुसार जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया गया. उसके पास से 42 हजार 500 रुपए की एक देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. अदालत में पेश करने पर उसे 17 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया. गिरफ्तार आरोपी मूल पंजाब का रहवासी है और इससे पहले वह कर्नाटक में नाम और पहचान बदलकर छिपकर रह रहा था, ऐसा जांच में सामने आया है.
कस्टडी में की गई पूछताछ में एटीएस को पता चला कि, गिरफ्तार आरोपी स्वतंत्र खलिस्तान निर्मिति का पुरस्कर्ता है. वह इंटरनेट व सोशल मीडिया का प्रभावी तौर पर इस्तेमाल असलहे जमा करने और देश मे आतंकी हमले के लिए युवाओं को भड़काने के लिए कर रहा था. अलग खलिस्तान निर्मिति की तैयारियों की कड़ी में वह देश के साथ ही पाकिस्तान और दूसरे देशों के आतंकियों के संपर्क में रहने की जानकारी सामने आई है. आतंकी हमलों के लिए वह एक गिरोह बनाने में जुटा था, यह भी जांच में सामने आया है. उसके एक और साथी भी सरहद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है, ऐसा एटीएस के अधिकारियों ने बताया.