– मौजूदा 3 विधायकों का पत्ता कटा
– कोथरूड से पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल लड़ेंगे
– कसबा पेठ में गिरीश बापट की सीट से महापौर मैदान में
पुणे (तेज समाचार डेस्क). प्रदेश भाजपा की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है. इसमें पुणे की 8 सीटों का भी समावेश है. ये सभी सीटें युति के तहत भाजपा ने अपने ही पास रखी है. शिवसेना को एक भी सीट नहीं छोड़ी गई है. भाजपा ने मौजूदा 3 विधायकों का पत्ता काट दिया है. जबकि 4 नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. इसमें कसबा से महापौर मुक्ता तिलक, कैन्टामेंट से स्थायी समिति अध्यक्ष सुनील कांबले, शिवाजीनगर से वर्तमान नगरसेवक एवं पीएमपी के संचालक सिद्धार्थ शिरोले तो कोथरूड़ से जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल को मैदान में उतारा गया है. जबकि मौजूदा विधायक मेधा कुलकर्णी, दिलीप कांबले व विजय काले का टिकट काट दिया गया है. वहीं गिरीश बापट के सांसद बनने से कसबा सीट खाली थी.
– शहर भाजपा में खुशी का माहौल
युति घोषित होने के बाद पुणे की 8 सीट अपने ही पास रखने में भाजपा को सफलता मिली है. इंदापुर सीट के बदले शिवसेना की ओर से हड़पसर सीट की जगह मांगी जा रही थी. लेकिन हड़पसर की जगह भी अपने ही पास रखने में भाजपा सफल रही है. लेकिन जिन विधायकों का काम पसंद नहीं आया, ऐसे विधायकों का पत्ता काटने का काम प्रदेश भाजपा ने किया है. इसमें शिवाजी नगर के विजय काले का समावेश है. उनके बदले में वहां पूर्व सांसद अनिल शिरोले के बेटे व नगरसेवक एवं पीएमपी के संचालक सिद्धार्थ शिरोले को टिकट दिया गया है. उसी तरह से कैन्टामेंट क्षेत्र से मंत्री दिलीप कांबले का पत्ता काट दिया गया है. उनके बदले में प्रदेश भाजपा ने उनके ही भाई व स्थायी समिति के मौजूदा अध्यक्ष सुनिल कांबले को टिकट दिया है. तो कोथरूड़ से मेधा कुलकर्णी को भी टिकट ना देकर वहां पर पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल को मैदान में उतारा गया है. तो कसबा से गिरिश बापट सांसद होने के बाद इस पर कौन बाजी मारेगा, इसको लेकर चर्चा की जा रही थी. लेकिन यहां पर अपेक्षा के अनुसार महापौर मुक्ता तिलक को टिकट दिया गया है. तो मौजूदा विधायकों में हड़पसर के योगेश टिलेकर, वडगांवशेरी के जगदीश मुलिक व खड़कवासला के भीमराव तापकीर को दुबारा टिकट दिया गया है. सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट देने की वजह से अब शहर भाजपा में खूशी का माहौल निर्माण हुआ है.
– आघाडी ने अभी तक नहीं खोले पत्ते
शहर में भाजपा ने टिकट घोषित करने में अग्रणी भूमिका ली है. लेकिन उधर आघाडी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. हाल ही में कांग्रेस की ओर से पहली सूचि घोषित की गई थी. इसमें कैन्टामेंट के लिए कांग्रेस शहराध्यक्ष रमेश बागवे को टिकट दिया गया है. लेकिन शेष 7 जगहों पर यह टिकट वितरित नहीं किया गया है. इस वजह से कांग्रेस व एनसीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी से टिकट घोषित करने की मांग की जा रही है. लेकिन अब भाजपा ने इसमें आघाडी लेने के बाद उम्मीदवारों ने अपना प्रचार भी शुरू किया है.
– भाजपा के 8 उम्मीदवार
कसबा पेठ मुक्ता तिलक
शिवाजी नगर सिद्धार्थ शिरोले
कोथरूड़ चंद्रकांत पाटिल
खड़कवासला भीमराव तापकीर
कैन्टामेंट सुनिल कांबले
हड़पसर योगेश टिलेकर
वडगांवशेरी जगदीश मुलिक