पुणे (तेज समाचार डेस्क). गणेशोत्सव का विशेष आकर्षण माने जाने वाले पुणे फेस्टिवल को रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में पुणे फेस्टिवल समिति द्वारा एक प्रेसनोट जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि इस वर्ष 21 अगस्त से 1 सितंबर की अवधि में फेस्टिवल सम्पन्न हो सकता था. लेकिन प्रथा के अनुसार पुणे फेस्टिवल में सिर्फ श्री गणेश मूर्ति की प्रतिस्थापना और विर्सजन विधिवत सम्पन्न किया जाएगा.