पुणे (तेज समाचार डेस्क). सिंहगड आरएमडी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में लंबे समय से कार्यरत प्रोफ़ेसर वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। पीड़ित प्रोफेसरों द्वारा आंदोलन भी किया जा चुका है, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले महीने प्रोफ़ेसर सूरजमाली द्वारा अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को जलाने का वीडियो वायरल हुआ था। अब उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वेतन नहीं मिला तो वो आत्महत्या कर लेंगे।
सूरजमाली ने बकाया वेतन के बारे में कॉलेज प्रशासन से पूछताछ की थी, लेकिन उचित जवाब न मिलने पर विरोध स्वरूप उन्होंने अपने सभी दस्तावेज आग के हवाले कर दिए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि, ये बात अलग है कि प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। अब उन्होंने पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि वेतन नहीं मिला तो वो खुदकुशी कर लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मौत के लिए कॉलेज और उससे जुड़े लोगों को ज़िम्मेदारी ठहराया जाए।गौरतलब है कि सिंहगड इंस्टीट्यूट में काफी सालों से प्राध्यापकों को वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते प्राध्यापकों द्वारा आंदोलन भी किया गया था।