पुणे (तेज समाचार डेस्क). शहर में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. इस पर रोक लगाने के लिए पालकमंत्री ने 10 दिन का लॉकडाऊन का घोषित किया है. इसमें पहले 5 दिन सख्त लॉकडाउन लगाया गया था. जो शनिवार को खत्म हो गया है. अब लॉकडाउन में शिथिलता लाई जाएगी. इसका नियोजन महापालिका प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है. इसके अुनसार अब अत्यावश्यक सामग्री की दुकानें रविवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक शुरू रहेगी. जो पहले 8 से 12 बजे तक का समय दिया गया था. मनपा आयुक्त द्वारा हाल ही में यह निर्देश लागू किए गए है. महापालिका के इस निर्णय से लोगों को राहत मिल गई है.
– 35000 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
ज्ञात हो कि शहर में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. यह तादाद 35 हजार तक जा पहुंची है. साथ ही 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी पर रोक लगाने के लिए पालकमंत्री अजीत पवार ने शहर में 10 दिन का लॉकडाउन लागू करने के निर्देश दिए थे. इसके अनुसार महापालिका आयुक्त विक्रम कुमार द्वारा एक नियमावली जारी की गई थी. इसके अनुसार पहले 5 दिन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करना था. उसके बाद यानी 19 जुलाई से इसमें शिथिलता दी जानेवाली थी. 19 से 23 जुलाई के कालावधि में अत्यावश्यक सामग्री की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया था. उसके लिए सुबह 8 से 12 बजे तक का समय दिया गया था. लेकिन इसमें अब आयुक्त द्वारा बदलाव किया गया है.
– सोमवार से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
महापालिका आयुक्त विक्रम कुमार ने हाल ही में नए निर्देश जारी किए हैं. इसके अनुसार रविवार से लॉकडाउन शिथिल किया जाएगा. लेकिन रविवार को अत्यावश्यक सामग्री लेने के लिए काफी भीड़ जमा होगी. इसके लिए किराना दुकान, चिकन, मटन की बिक्री करनेवाले दुकानों का समय 8 से 12 के बजाय 8 से शाम 6 बजे तक किया गया है. इस कालावधि में भी नागरिकों को सोशल डिस्टन्सिंग के नियम का पालन करने की भी सख्त सूचना महापालिका आयुक्त द्वारा की गई है. रविवार के बाद दुकाने 8 से 12 बज तक ही खुली रहेगी. साथ ही पहले जैसे सभी नियम लागू रहेंगे. इस बीच रविवार के सहूलियत से लोगों को राहत मिल गई है.