पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना की चपेट में आनेवालों की तादाद बढ़ती जा रही है. इस वाइरस ने अब शहर के प्रथम नागरिक यानी महापौर मुरलीधर मोहोल को अपना शिकार बनाया है. महापौर की covid-19 की टेस्ट पॉजिटिव पायी गई है. उन पर निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
– कोरोना काल में लगातार कर रहे काम
ज्ञात हो कि मार्च माह में कोरोना का पहला मरीज पाया गया था. तब से शहर में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. शहर में बाधितों की तादाद 20 हजार तक जा पहुंची हैं. तो 700 तक लोग इसके बलि हो गए है. हर दिन 600 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. इस बिच अब महापौर मुरलीधर मोहोल की भी टेस्ट पॉज़िटिव पाई गई है. इससे पहले भी शहर के कई नगरसेवकों को कोरोना की बाधा हुई थी. महापौर तो कोरोना कालावधि में लगातार लोगों में जाकर काम कर रहे थे. साथ ही लगातार बैठकों का सिलसिला भी जारी था. हाल ही उन्होंने बुखार होने के चलते अपनी टेस्ट करवाई थी. जो पॉजिटिव पाई गई.
– जल्द ही ठीक हो कर फिर लौटुंगा
इस बीच महापौर मुरलीधर मोहोल ने यह जानकारी twitter के माध्यम से साँझा की. महापौर ने कहा कि बुखार आने की वजह से मैंने टेस्ट करवाई थी. जो अब पॉजिटिव पाई है. लेकिन मेरा स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है. साथ ही कहा है कि मैं जल्द ही ठीक होकर आपकी सेवा में आऊंगा. साथ ही उपचार लेते समय चल रहे परिस्थिति का जायजा लेते रहूंगा. इस बीच अब तक तो उनके संपर्क में आए हुए किसी को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है. सभी को टेस्ट लेने के लिए कहा गया है. ऐसी जानकारी महापौर कार्यालय की ओर से दी गई.