पुणे: फायरिंग मामले में गिरफ्तार दहशतगर्दो का निकला पैदल जुलूस
पिंपरी (तेज समाचार डेस्क): वर्चस्व के विवाद में आतंक मचानेवालों को सबक सिखाने और लोगों में से उनका खौफ खत्म करने के लिहाज से पिंपरी चिंचवड़ में दहशतगर्दो का उन्हीं के वर्चस्व वाले इलाकों में पैदल जुलूस निकाला जा रहा है।
हालिया वर्चस्व के विवाद में इलाके में दहशत फैलाते हुए दो भाइयों से मारपीट किये जाने औऱ एक भाई पर फायरिंग किये जाने की वारदात निगड़ी ओटा स्किम इलाके में हुई। इस मामले में निगड़ी पुलिस ने शातिर बदमाश समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को मौका ए वारदात पर पैदल घुमाया। पुलिस भले ही इसे जांच का हिस्सा बता रही हो मगर इसका असली मकसद लोगों के दिलों से अपराधियों का खौफ कम करना है। इलाके में वर्चस्व को लेकर जारी विवाद के चलते निगड़ी ओटास्कीम की रमाई हाऊसिंग सोसायटी बिल्डिंग नँबर चार के पास आकर दो भाइयों पर हमला किया। इसमें से एक भाई पर फायरिंग की गई थी।
पैर में गोली लगने से आकाश बसवराज दोडमणी (23, निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे) घायल हो गया था। उसका भाई रवि भी इस हमले में घायल हुआ है। इस मामले में निगड़ी पुलिस ने विजय शिंदे उर्फ चोरगुंड्या (32), यश उर्फ रघु अतुल कदम (20), प्रदीप जगदाले, विशाल सोलसे (सभी निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे) को गिरफ्तार किया है। उनके साथ ही पुलिस ने किरण शिवाजी खवले (28), रोहन चंडालीया (24, निवासी जाधववाडी, चिखली, पुणे), मनोज हाडे (25, निवासी चिखली, पुणे) और अन्य 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खवले और दोडमणि के बीच गत कुछ दिनों से इलाके में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है।
इसी विवाद में आरोपियों ने आकाश के भाई रवि पर हमला कर दिया। उसे देखने के लिए गए आकाश पर पिस्तौल से फायरिंग की। इसमें से एक गोली आकाश के पैर में लगी जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैलाते हुए आरोपी वहां से निकल गए। वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर विजय चोरगुंड्या समेत उक्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के लिए आरोपियों को इलाके में पैदल घुमाया। गौरतलब है कि आकाश चोरगुंड्या शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ सेंधमारी, चोरी, मारपीट, लूटपाट, वाहनचोरी के आठ मामले दर्ज है। उसके खिलाफ 28 अगस्त को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही 13 नवंबर को उसे तडीपार करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।