पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे रेल मंडल द्वारा देश के अनेक क्षेत्रों में विभिन्न तरह की वस्तुओं आदि का परिवहन नियमित रूप से किया जाता है, जिसमें शक्कर, ऑयल प्रोडक्ट आदि शामिल है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुणे रेल मंडल द्वारा कारों का परिवहन रेल के माध्यम से पहली बार बांग्लादेश को किया गया है.
– बिजनेस डेवलमेंट यूनिट की सफलता
हाल ही में रेलवे द्वारा गठित की गई बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ने अपने सक्रिय प्रयासों से पहल करके नया बिज़नेस प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है. रेलवे के शीघ्र परिवहन, किफायती दरों, सुरक्षित परिचालन आदि विशेषताओं को देखते हुए ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने इस दिशा में विशेष रुचि दिखाते हुए अपने उत्पाद को बांग्लादेश के लिए रेलों के माध्यम से भेजने का विकल्प चुना है, जिसके जरिए पुणे रेल मंडल के चिंचवड़ रेलवे स्टेशन से 75 पिकअप वेन पहली खेप में रेल वेगनों में लोड करके 2139 किलोमीटर दूर बांग्लादेश के बेनापोल (Benapole) को भेजी गई हैं.
– ट्रान्सपोर्ट कारपोरेशन ऑफ इंडिया का सहयोग
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणु शर्मा के मार्गदर्शन में हुई इस कार्य योजना को अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष बाजपेयी के संयोजन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. स्वप्निल निला के नेतृत्व में वाणिज्य तथा परिचालन विभाग की टीम के सक्रिय एवं संयुक्त प्रयासों से बेहतर मार्केटिंग के जरिए ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से संभव बनाया जा सका है.