पुणे (तेज समाचार डेस्क). रेलवे ने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के उद्देश्य से आईआरसीटीसी के माध्यम से एक उपक्रम हाथ में लिया है, जिसकी शुरुआत पुणे में आज से की गई है. भोजन उपलब्ध कराने के लिए इसके अलावा अधिकारी, कर्मचारी, संगठन, अधिकारी एसोसिएशन सहित व्यक्तिगत रूप से भी रेल कर्मचारी अपने स्तर पर स्वेच्छा से पिछले 22 मार्च से नियमित रूप से व्यवस्था को संचालित किए हुए हैं जिसमें दाल खिचड़ी, बिरयानी, बिस्किट, फल, पानी, जैसी खान-पान की वस्तुएं उदारता से जरूरतमंद लोगों को बांट रहे हैं. पुणे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड, ससून अस्पताल क्षेत्र सहित आसपास के लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए रेल कर्मचारी स्वयंसेवक के रूप में यह कार्य कर रहे हैं.
आईआरसीटीसी ने 2 अप्रैल को अपने किचन में दाल खिचड़ी बनायी और 1500 से ज्यादा फूड पैकेट्स जरूरतमंद लोगों को स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से बांटे गए जिसमें स्वरुपवर्धिनी, सुराज्य सर्वांगीण विकास प्रकल्प , क्रांतिवीर लहुजी वस्ताद साल्वे, आरपीएफ स्टाफ, कमर्शियल विभाग शामिल है. वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनिल मिश्रा ने आईआरसीटीसी द्वारा की जा रही इस व्यवस्था का विस्तृत रूप से जायजा लिया गया तथा भोजन व्यवस्था के सुचारू संचालन के निर्देश भी दिए.
पुोइसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से रेलवे अधिकारियों द्वारा 250 दाल खिचड़ी के पैकेट्स, आरपीएफ द्वारा देहुरोड तथा चिंचवड में गरीब मजदूरों को 40 खाने के पैकेट्स तथा पानी उपलब्ध कराया गया. रेलवे अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से खाने के पैकेट्स प्रतिदिन बांटे जा रहे हैं. पिछले 6 दिनों से जारी इस सेवा के अंतर्गत विभिन्न अधिकारियों द्वारा किए गए योगदान से अब तक 1200 से ज्यादा भोजन के पैकेट्स जरुरतमंदों को दिए गए. इसके अतिरिक्त कोल्हापुर में भी टीसी, पार्सल तथा आरपीएफ द्वारा इस तरह की सेवा नियमित रूप से चल रही है. पुणे रेल मंडल के कर्मचारियों द्वारा की जा रही जनसेवा के लिए पुणे मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा , अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष बाजपेयी तथा श्रीमती नीलम चंद्रा सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सराहना की है .