पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे के ससून हॉस्पिटल में मंगलवार रात दो महिलाओं की लाशों की अदला-बदली हो गयी. दो महिलाओं की लाश को ससून हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया था. इस दौरान दोनों महिलाओं की लाश में अदला बदली हो गई. प्राप्त जानकारी अनुसार जया सपकाल (39) यह रामटेकडी में रहती थी, जिसका सोमवार को निधन हो गया था. पोस्टमॉर्टम के लिए लाश को ससून हॉस्पिटल के मोर्ग में लाया गया था. वहीं पर मयूरी काले (20) इस महिला की लाश को भी पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया था. दोनों महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. दोनों घटनाएं समान होने की वजह से लाश की अदला-बदली होने की बात बतायी जा रही है.
सिंहगढ़ पुलिस व काले के रिश्तेदार मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब ससून हॉस्पिटल के डेड हाऊस में आए थे. पुलिस की उपस्थिति में काले के रिश्तेदारों को सौंपा गया था. अंतिम संस्कार के लिए लाश को लेकर गए थे. उसके बाद सपकाल के रिश्तेदार दोपहर एक बजे के करीब लाश ले जाने के लिए ससून हॉस्पिटल आए थे. अंतिम संस्कार की सारी तैयारी की गई थी. एम्बूलेंस को बुलाया गया, वे महिला की लाश लेने के लिए डेड हाऊस गए, तब उन्हें ध्यान में आया कि यह लाश किसी और महिला का है.
महिलाओं की लाश की अदला बदली होने की बात ध्यान में आते ही वहां काम करनेवाले कर्मचारियों में खलबली मच गयी. दो से तीन घंटे के बाद काले इस महिला की लाश को सपकाल की लाश के साथ अदला बदली होने की बात सामने आयी. यहां तक कि, अंतिम संस्कार के लिए मयूरी काले की लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की बात सामने आयी है. ससून हॉस्पिटल से फोन करने के बाद सारा मामला उजागर हुआ. महिला की लाश को वापस लाने के लिए कहा गया. काले के रिश्तेदार लाश को लेकर फिर से ससून हॉस्पिटल में आए तब ससून ने अपनी गलती को सुधारा और लाशों को उनके परिजनों को सौंपा गया.