पुणे ( तेजसमाचार प्रतिनिधी ) – पुणे के कात्रज इलाके में किनारा लॉज में छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि मामले से जुडी एक महिला एजेंट अभी भी फरार है. पुलिस महिला एजेंट की तलाश कर रही है. पुलिस ने इस सेक्स रैकेट से दो लड़कियों को बाहर निकाला है . इस मामले को भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
पुलिस ने इस मामले में किनारा लॉज के मैनेजर सहित एजेंट को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने किनारा होटल के मैनेजर अनिल श्रीधर पुजारी( 34) और चितरंजन दामोदर शेट्टी (36) को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी मिली है कि पुलिस ने पुणे के हडपसर इलाके की 20 वर्षीय युवती और सोलापुर की 30 वर्षीय महिला को इस सेक्स रैकेट के जंजाल से छुड़वाया है.
किनारा लॉज के मैनेजर अनिल श्रीधर पुजारी, चितरंजन दामोदर शेट्टी और एजेंट द्वारा मिलकर लॉज में आने वाले ग्राहकों के लिए वेश्या व्यवसाय उपलब्ध कराने , लड़कियां सप्लायी करने की भनक पुलिस को लग गई थी. जिस पर नज़र बनाए रखते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर इस वेश्याव्यवसाय का भंडाफोड किया. पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है.