पुणे (तेज समाचार डेस्क). विदेश से आए हुए नागरिकों से कोरोना का संसर्ग ना हो, इस हेतु महापालिका प्रशासन ने उनके लिए स्वतंत्र क्वारंटाइन कक्ष बनाया है. लोगों को वहां पर सभी मूलभूत साथ ही मनोरंजन की भी सुविधा दी जा रही है. इन लोगों पर वॉच रखने के लिए हाल ही में प्रशासन ने वहां पर सीसीटीवी तैनात किए है. इससे इन लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ही महापालिका को भी मिल जाएगी.
– 4 जगहों पर बनाए गए है कक्ष ज्ञात हो कि शहर में कोरोना वायरस ने सभी लोगों को परेशान कर रखा है. कोरोना से संसर्ग ना फैले इसको लेकर महापालिका व जिला प्रशासन द्वारा सभी उपाययोजना की जा रही है. लेकिन कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खास तर विदेश से आए हुए नागरिक इससे बाधित मिल रहे है. इस वजह से हाल ही में महापालिका प्रशासन ने फैसला लिया था कि ऐसे विदेश से आए हुए नागरिकों को रखने के लिए स्वतंत्र कक्ष बना दिया जाए. इसके अनुसार हाल ही में दुबई से 114 यात्री आए थे. उनके लिए स्वतंत्र 4 कक्ष बनाए है. इसमें खराड़ी, बोपोड़ी, सणस मैदान, वडगाव इलाके का समावेश है.
– दी जा रही है सभी सुविधा
इन कक्षों में लोगों को क्वारंटाइन के लिए रखा गया था. उन्हें मूलभूत सुविधाओं के साथ ही मनोरंजन की सुविधा भी दी जा रही है. लगभग 80 से अधिक टीवी यहां लगा दिए है. साथ ही अब उनपर सही तरीके से नजर रखने के लिए सीसीटीवी भी तैनात किए गए है. इन कक्षों में 40 से अधिक सीसीटीवी लगा दिए है. इस बिच प्रशासन द्वारा कहा गया है कि जो लोग कोरोना के खतरे से बाहर है, उन्हें घर छोड़ दिया जा रहा है.