धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):कलेक्ट्रेट पर आयोजित कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी परवेज तड़वी ने कहा कि जीवन अनमोल हैं, इसे सुरक्षित रखना स्वंय, परिवार, प्रदेश एवं देश के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जाना संभव है। हेल्मेट लगाकर बाइक चलाने, लाइसेंस बनाने, यातायात नियमों का पालन करना आदत बना लें, जिससे की सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। सामान्य आम आदमी तक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जनजागरण लोगों को सुरक्षित भविष्य के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।
वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
एसपी विश्वास पांढरे ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ही नहीं हर समय यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया जाए। देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओ में हर साल एक लाख 48 हजार लोगों की दर्दनाक मौत हो जाती है जिसका प्रतिदिन औसत चार से पांच लोगों की मौत है. सुरक्षा के लिए सभी को सावधानी बरतकर सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करनी चाहिए। हैलमेट व सीटबैल्ट का प्रयोग जरूर करना चाहिए ताकि गंभीर चोट लगने से बचाव और जिंदगी सुरक्षित रखने का प्रयास हो सकें स्पीड ब्रेकर के मापदंडों सड़क मार्ग निर्माण आदि कारणो से भी सड़क दुर्घटना घटीत होती इन सभी के बारे में संशोधन जन जागरण करने की आवश्यकता बताई हैं।
परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आरटीओ परवेज तड़वी पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयदीप पवार, मनीषा सपकाल, सचिन हिरे, डॉक्टर संगले थे। समारोह में कवि कुलकर्णी ने सड़क सुरक्षा पर जीवन है अनमोल करे यातायात नियमों का पालन पर कविता प्रस्तुत कर दादा बटोरी उद्घाटन के बाद वाहनों पर रिफ्लेक्टर चारों तहसील में पथ नाट्य संचलन कर ड्राइविंग स्कूल, पीयूसी सेंटर चालकों ने उनके स्तर पर जन जागरण करने पर परिवहन अधिकारी परवेज तड़वी ने निर्देशित किया है।